CM नीतीश से मिलेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने पर होगी चर्चा

Bihar News: आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) 31 अगस्त की सुबह हैदराबाद एयरपोर्ट से पटना के लिए उड़ान भरेंगे. केसीआर और नीतीश कुमार यहां भारत-चीन सीमा पर स्थित गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के परिवारों को आर्थिक मदद देंगे. साथ ही, वो पिछले दिनों तेलंगाना में हुए एक दुर्घटना में मारे गए बिहार के 12 कामगारों (श्रमिकों) के परिवारों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे

CM नीतीश से मिलेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने पर होगी चर्चा
पटना/हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) बुधवार को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. केसीआर यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात करेंगे. सोमवार की जारी की गई आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सीएम केसीआर (KCR) 31 अगस्त की सुबह हैदराबाद एयरपोर्ट से पटना (Patna) के लिए उड़ान भरेंगे. केसीआर और नीतीश कुमार पटना में भारत-चीन सीमा पर स्थित गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के परिवारों को आर्थिक मदद देंगे. साथ ही, पिछले दिनों तेलंगाना में हुए एक दुर्घटना में मारे गए बिहार के 12 कामगारों (श्रमिकों) के परिवारों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे. इसके अलावा, दोपहर के भोजन पर दोनों मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करेंगे. अपने बिहार दौरे में केसीआर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि बीजेपी के विरोधी केसीआर तीसरा मोर्चा खड़ा करने के लिए देश भर का दौरा कर रहे हैं. इस सिलसिले में वो हाल ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. बाद में केसीआर और केजरीवाल आम आदमी पार्टी (आप) शासित पंजाब के दौरे पर गए थे. यहां केसीआर ने किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारवालों के बीच आर्थिक मदद का चेक बांटा था. इसके अलावा, केसीआर ने पिछले महीने अपने दिल्ली दौरे में समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव से भेंट की थी. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद हाल ही में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी है. नई सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई मौकों पर 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की बात कह चुके हैं. महागठबंधन सरकार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) समेत सात दलों का समर्थन प्राप्त है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM KCR, CM Nitish Kumar, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 23:09 IST