PK ने करगहर सीट क्यों चुना आए थे राजनीति से गंदगी साफ करने खुद भी घुल गए

Prashant Kishor Politics: प्रशांत किशोर ने हमेशा बिहार को जाति की राजनीति से मुक्त कराने का दावा किया है. लेकिन उनके करगहर सीट से चुनाव लड़ने के फैसले ने सबको चौंका दिया है. राह्मण बहुल सीट से चुनाव लड़ने के फैसले के बाद पीके पर क्यों और कौन सवाल उठा रहा है?

PK ने करगहर सीट क्यों चुना आए थे राजनीति से गंदगी साफ करने खुद भी घुल गए