पटना: यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज वाटर केनन का इस्तेमालजवान जख्मी
पटना: यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज वाटर केनन का इस्तेमालजवान जख्मी
Patna News: बिहार में बेलगाम अपराध, विशेष राज्य पर बोले जा रहे लगातार झूठ, अग्निवीर, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दों के विरोध में ये प्रदर्शन था. वहीं, महंगाई पेपर लीक कांड सहित कई मुद्दों को लेकर आज युवा कांग्रेस के द्वारा विधानसभा मार्च निकाला गया था.
पटना. बिहार की राजधानी पटना में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. बताया जा रहा है कि कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की और से विधान सभा मार्च निकाला जा रहा था. यह मार्च पटना के बोरिंग कैनाल रोड के पंचमुखी मंदिर से शुरू होकर विधानसभा तक जाना था. लेकिन, पुलिस ने बोरिंग रोड चौराहे पर बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका था. प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश करने लगे जिसपर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन-बिहार में बेलगाम अपराध, विशेष राज्य पर बोले जा रहे लगातार झूठ, अग्निवीर, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दों के विरोध में ये प्रदर्शन था. वहीं, महंगाई पेपर लीक कांड सहित कई मुद्दों को लेकर आज युवा कांग्रेस के द्वारा विधानसभा मार्च निकाला गया था. बोरिंग रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर से कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में निकले थे, लेकिन पुलिस ने बोरिंग रोड चौराहे पर कार्यकर्ताओं को रोकना चाहा. लेकिन इस क्रम में प्रदर्शनकारी पुलिस के सामने आ गए.
मौके पर मौजूद पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया और काफी नोक-झोंक भी बाद में वाटर कैनन के साथ-साथ पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इस बीच कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान लाठीचार्ज कर पुलिस ने सभी को खदेड़ा. वहीं, इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी घायल हुए. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले वाटर केनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद बोरिंग रोड चौराहे पर पुलिस ने रोक दिया था.
हालांकि, प्रदर्शनकारी विधानसभा मार्च के लिए आगे बढ़ रहे थे तब पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी. इसको लेकर किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा पुलिस को लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए था क्योंकि हमें प्रदर्शन का हक है. वहीं, पुलिस का कहना है कि यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन हिंसक था इसमें एक जवान का सिर फटा है. कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गयी.
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 14:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed