ब्रांडेड तेल खरीद रहे हैं तो सावधान रहिये इन कंपनियों के नाम पर हो रहा धोखा
ब्रांडेड तेल खरीद रहे हैं तो सावधान रहिये इन कंपनियों के नाम पर हो रहा धोखा
Patna Crime News:बिहार की राजधानी पटना में चंद पैसों की खातिर नकली तेल खिलाकर लोगों को बीमार बनाया जा रहा है. पटना सिटी की मालसलामी थाना पुलिस ने काले कारोबार का खुलासा करते हुए बड़ी-बड़ी ब्रांडेट कंपनियों के नाम से बेचे जा रहे एक करोड़ का नकली तेल जब्त किया है.
हाइलाइट्स फॉर्चून, स्कूटर और वैभव ब्रांड के नकली तेल कारोबार खुलासा. पटना की मालसलामी थाना पुलिस ने पकड़ा एक करोड़ का तेल.
पटना. राजधानी पटना की मालसलामी थाना पुलिस ने मंसूरगंज इलाके में छापेमारी कर नकली तेल के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पटना सिटी में पुलिस ने मौके से लगभग एक करोड़ मूल्य के नकली तेल बरामद किये हैं. वहीं, गोदाम से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर, बोतल, ढक्कन समेत अन्य उपकरणों को भी जब्त किया है. पुलिस ने नकली तेल का कारोबार करने वाले मुख्य संचालक संजय कुमार को भी हिरासत में ले लिया है, जिससे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है. बताया जाता है कि मुख्य संचालक संजय कुमार फॉर्चून, स्कूटर और वैभव ब्रांड के नाम पर नकली तेल का निर्माण कर उसे बाजारों में बेचने का काम करवाता था.
बता दें कि नकली तेल के कारोबार का पता लगने पर इस संबंध में कंपनियों के अधिकारियों ने पूरे मामले से पटना डीआईजी सह एसएसपी को अवगत कराया. इसके बाद डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा के विशेष दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर नकली तेल के कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया.
ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर धोखा
इस मामले के बारे में पूछे जाने पर कंपनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि अवैध धंधेबाज ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली तेल का निर्माण कर उसे बाजारों में बेचने का काम करते थे. कंपनी के अधिकारियों की मानें तो बरामद तेल की कीमत लगभग एक करोड़ के आसपास है.
मालसलामी पुलिस ने यह बताया
मौके पर मौजूद मालसलामी थाने के दारोगा संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए मुख्य संचालक संजय कुमार से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है.
Tags: Bihar crime news, Patna News TodayFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 10:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed