दुलारचंद कांड में अनंत सिंह समेत तीन गिरफ्तार पुलिस ने बताया कैसे हुई वारदात

मोकामा में हुई हिंसा और दुलारचंद यादव की मौत ने बिहार की राजनीति को झकझोर दिया है. इस पूरे मामले पर अब पटना पुलिस और जिला प्रशासन ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है. पटना पुलिस ने अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को गिरफ्तार किया है.

दुलारचंद कांड में अनंत सिंह समेत तीन गिरफ्तार पुलिस ने बताया  कैसे हुई वारदात