प्रशांत किशोर की जनसुराज ने बिगाड़ा खेल कहीं एनडीए तो कहीं इंडिया को झटका!

Bihar upchunav result: बिहार में कहावत है न खेलम न खेले देम...यानी कि न खेलेंगे और न खेलने देंगे. बिहार की चार सीटों पर प्रशांत किशोर की जनसुराज का प्रदर्शन कुछ यही बता रहा है. जनसुराज कहीं इंडिया अलायंस तो कहीं एनडीए को के लिए परेशानी का सबब बनी है.

प्रशांत किशोर की जनसुराज ने बिगाड़ा खेल कहीं एनडीए तो कहीं इंडिया को झटका!
गया/कैमूर/आरा. बिहार में विधानसभा उपचुनाव की चारों सीटों-बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ के रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरूआती रुझानों में 2 सीटों पर एनडीए, एक पर आरजेडी और एक पर बीएसपी आगे चल रही है. वहीं, इन रुझानों के बीच एक बड़ा ट्रेंड नजर आ रहा है जिसमें प्रशांत किशोर की जान सुराज पार्टी विभिन्न दलों का गेम बिगाड़ती हुई दिख रही है. चौंकाने वाला रूझान गया की इमामगंज सीट से है जहां चार राउंड की काउंटिंग खत्म होने के बाद RJD के रोशन मांझी आगे हैं. रोशन मांझी को 17204 वोट, जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 12697, वहीं NDA की दीपा मांझी को 16236 मत मिले हैं. दीपा मांझी जीतन राम मांझी की बहू हैं और उनके लिये जन सुराज ने मुश्किल खड़ी कर दी है. वहीं, आरजेडी के गढ़ बेलागंज से NDA के मनोरमा देवी दूसरे राउंड में आगे रहीं. JDU की मनोरमा देवी को 12903 मत मिले तो RJD के विश्वनाथ यादव को 10160 वोट मिले. वहीं, जन सुराज के मोहम्मद अमजद को 2639 मत मिले हैं. जाहिर तौर पर आरजेडी की परंपरागत सीट पर जनसुराज ने आरजेडी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. जबकि, कैमूर रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की दूसरे राउंड की गिनती में बसपा के सतीश कुमार यादव 3500 वोटों से आगे रहे. बीएसपी के सतीश कुमार यादव को 13844 मत मिले. वहीं, बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को 10344 वो तो आरजेडी के अजीत कुमार सिंह को 5723 मत मिले हैं. वहीं, जनसुराज के सुशील कुमार कुशवाहा को 971 मत मिले हैं. यहां जनसुराज का अधिक प्रभाव नहीं है, लेकिन अगर एनडीए और बीएसपी की लड़ाई में कुछ और वोट झटक ले जाती है तो एनडीए को नुकसान संभव है. वहीं आरा की तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए चौथे राउंड की मतगणना के बाद एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत 6468 वोटों से आगे हैं. यहां भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव दूसरे स्थान पर और जनसुराज के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर हैं. यहां जन सुराज सीपीआई एमएल का सियासी गेम बिगाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 10:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed