बेंगलुरु से पटना आ रहा विमान हैदराबाद डायवर्ट 8 घंटे फंसे रहे यात्री हंगामा
बेंगलुरु से पटना आ रहा विमान हैदराबाद डायवर्ट 8 घंटे फंसे रहे यात्री हंगामा
Bihar News: मिली जानकारी के अनुसार, विमान को लगभग 4 बजे ही शाम में पटना आना था. इसके आधे घंटे बाद इसको पटना से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरना था. लेकिन, रात 9:00 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर विमान नहीं पहुंचा तो यात्री काफी नाराज हो गए. नाराज यात्रियों ने विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
हाइलाइट्सबेंगलुरु से पटना आ रहे स्पाइस जेट के विमान के अचानक हैदराबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया.शुक्रवार की शाम 4 बजे शाम पटना आना था विमान, रात 9:00 बजे तक पटना एयरपोर्ट नहीं पहुंचा.आठ घंटे तक विमान के नहीं आने से नाराज यात्री विमान कंपनी स्पाइसजेट के प्रतिनिधियों से उलझे.
पटना. शुक्रवार को पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर से हंगामा हुआ. दरअसल, बेंगलुरु से पटना आ रहे स्पाइस जेट के विमान के अचानक हैदराबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट होने के कारण यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. इस विमान के पटना आने के बाद उसे यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जाना था, लेकिन डायवर्ट विमान समय से पटना नहीं पहुंचा; जिसकी वजह से पटना एयरपोर्ट पर अफरातफरी की स्थिति देखने को मिली.
मिली जानकारी के अनुसार, विमान को लगभग 4 बजे ही शाम में पटना आना था. इसके आधे घंटे बाद इसको पटना से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरना था. लेकिन, रात 9:00 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर विमान नहीं पहुंचा तो यात्री काफी नाराज हो गए. नाराज यात्रियों ने विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. सीआईएसएफ के द्वारा समझाने बुझाने बाद यात्री थोड़े शांत हुए.
इसी हंगामे और शोर-शराबे के बाद रात 830 बजे यात्रियों को बताया गया कि रात 12 बजे तक विमान से यात्रियों को भेजने का प्रयास किया जाएगा. मीडिया ने जब विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करनी चाही तो उन्होंने कोई जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा.
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को बताया गया कि गुरुवार की दोपहर 2 बजे के आसपास बेंगलुरु से पटना के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन विमान में एक यात्री की तबीयत खराब हो जाने के बाद इस विमान को हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. विमानन कंपनियों की ओर से रात 8 बजे तक यात्रियों को यही मैसेज दिया जाता रहा. शाम 4 बजे से ही हर 1 घंटे पर विमान का समय बढ़ाया जाता रहा था. नाराज यात्रियों ने विमान के रात 9 बजे तक भी पटना नहीं पहुंचने पर यात्रियों द्वारा हंगामा किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Patna airport, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 08:18 IST