नीतीश ने राह दिखाई केजरीवाल ने लपका महिलाओं को लुभाने के लिए स्कीम का ऐलान
Women Schemes: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले महिलाओं की ताकत पहचानी. उन्होंने 2006 में पंचायत और निकाय चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया. वर्ष 2016 में सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया. छात्राओं को वजीफा की व्यवस्था की. बाद में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. अब तो हर राज्य में हर दल महिला उत्थान के नाम पर उनके लिए प्रोत्साहन योजनाएं चला रहे हैं या घोषित कर रहे हैं.
