पटाखे के साथ किया स्टंट लोटे में रखकर चला डाला बम फटा तो हालत हो गई खराब
पटाखे के साथ किया स्टंट लोटे में रखकर चला डाला बम फटा तो हालत हो गई खराब
Kota News : कोटा जिले में एक युवक को आतिशबाजी के साथ स्टंट करना भारी पड़ गया. युवक ने स्टील के लोटे में रखकर बम फोड़ दिया. इससे लोटा फट गया और उसके स्टील के टुकड़े युवक के शरीर में जा धंसे. इससे युवक लहूलुहान हो गया. युवक की जान बचाने के लिए उसका ऑपरेशन करना पड़ा है.
कोटा. दिवाली पर आतिशबाजी के शौकिन कई बार ऐसे प्रयोग कर डालते हैं कि जान के लाले पड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है कोटा जिले के सांगोद कस्बे में. वहां एक युवक ने स्टील के लोटे में रखकर बम चला डाला. बम फटने के साथ ही लोटा भी फट पड़ा और उसके स्टील के टुकड़े युवक के शरीर में जा घंसे. बाद में युवक को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. युवक का ऑपरेशन करन उसकी जान बचानी पड़ी. हादसे के बाद युवक के परिजन सदमे में आ गए.
जानकारी के अनुसार आतिशबाजी के साथ यह स्टंट शनिवार रात को कोटा के सांगोद कस्बे में 18 साल के युवक ने किया था. उसने आतिशबाजी में कुछ हटकर करने की चाह में एक बम को लोटे में रखकर उसे माचिस लगा दी. लोटे में रखा बम पावरफुल था. वह तेज धमाके के साथ फटा. लेकिन फटते ही लोटा भी टुकड़े-टुकड़े हो गया. लोटे के फटने से उसके स्टील के टुकड़े उछलकर तेज गति से पास खड़े युवक के शरीर में जा घुसे. इससे युवक लहूलुहान हो गया.
ऑपरेशन कर शरीर में फंसे स्टील के टुकड़े निकाले
हादसे में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. यह देखकर युवक के परिजन घबरा गए. बाद में उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे प्राथमिक उपचार देकर कोटा रेफर कर दिया गया. कोटा में युवक की गंभीर हालत को देखकर उसका ऑपरेशन कर शरीर में फंसे स्टील के टुकड़े निकाले गए. हालांकि युवक की जान बच गई है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
तीन दिन में 150 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं
उल्लेखनीय है कोटा जिले में दिवाली पर आतिशबाजी के चक्कर में तीन दिन में 150 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. इनमें कई लोग काफी गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे. कोटा ही नहीं बल्कि जयपुर समेत अन्य इलाकों में भी पटाखों के कारण सैंकड़ों लोग जख्मी हो गए. वहीं कई जगह आगजनी की घटनाएं हो गई. अजमेर में आतिशबाजी के कारण पुष्कर रोड पर नाग पहाड़ी के जंगलों में आग भी लग गई थी.
Tags: Big accident, Big news, Diwali CelebrationFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 07:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed