भारत-पाक बॉर्डर पर जैसलमेर में बीएसएफ के जवान की हीट स्ट्रोक से मौत

Jaisalmer News: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसलमेर जिले में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई है. मौत का प्रारंभिक कारण हीट स्ट्रोक माना जा रहा है. यह जवान पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला था.

भारत-पाक बॉर्डर पर जैसलमेर में बीएसएफ के जवान की हीट स्ट्रोक से मौत
सांवलदान रतनू. जैसलमेर. राजस्थान में जानलेवा हो रही गर्मी में हीट स्ट्रोक से एक और मौत हो गई है. यह मौत भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसमलेर जिले में तैनात बीएसएफ के जवान की हुई है. राजस्थान में हीट स्ट्रोक से अब ढाई दर्जन से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. हालांकि सरकार ने अभी तक हीट स्ट्रोक से हुई मौतों का आंकड़ा जारी नहीं किया है. सरकार का कहना है डेथ ऑडिट के बाद यह तय होगा की ये मौतें हीट स्ट्रोक से हुई हैं या फिर दूसरे अन्य कारणों से. जैसलमेर में बॉर्डर पर हीट स्ट्रोक की चपेट में आया जवान अजय कुमार पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला था. अजय भारत-पाक बॉर्डर पर भानु चौकी पर तैनात था. रविवार को जवान अजय की अचानक की तबीयत खराब हुई और कुछ देर बाद निधन हो गया. बाद अजय की पार्थिव देह को रामगढ़ अस्पताल लाया गया. पार्थिव को जोधपुर किया रवाना सोमवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया. प्रारंभिक तौर मौत का कारण हीट स्ट्रोक माना जा रहा है. बाद में बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने अजय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पार्थिव देह को जोधपुर के लिए रवाना कर दिया गया. वहां से हवाई जहाज में उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा. पश्चिमी राजस्थान में स्थित इस बॉर्डर इलाके में गर्मी कहर बरपा रही है. जैसलमेर में रविवार को तापमान 48.5 डिग्री दर्ज किया गया था. पश्चिमी राजस्थान में आसमान से बरस रही है आग जैसलमेर से सटे फलौदी में तापमान 49.8 और बाड़मेर में 49.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. बॉर्डर पर ही स्थित श्रीगंगानगर में तापमान 47.8 डिग्री रहा था. वहीं पश्चिमी राजस्थान के अन्य इलाकों में जोधपुर में 46.4 डिग्री और चूरू में 47.6 डिग्री रहा था. राजस्थान में बीते चार दिनों से हीट स्ट्रोक के केस लगातार सामने आ रहे हैं. हीट स्ट्रोक के कारण ढाई दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. हीटवेव के हालात को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड पर है. Tags: Heat Wave, Jaisalmer news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 13:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed