सलमान खान धमकी केस का सामने आया राजस्थान कनेक्शन बूंदी से दबोचा 1 आरोपी

Salman Khan threat case latest news: फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को राजस्थान के बूंदी जिले से पकड़ा है. मुंबई पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के लिए अपने साथ ले गई.

सलमान खान धमकी केस का सामने आया राजस्थान कनेक्शन बूंदी से दबोचा 1 आरोपी
जयपुर. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में राजस्थान का कनेक्शन सामने आया है. मुंबई की क्राइम ब्रांच पुलिस ने सलमान खान धमकी केस में एक आरोपी को राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडौली से गिरफ्तार किया है. पुलिस से उसे मुंबई लेकर जा रही है. वहां उससे पूछताछ की जाएगी. पकड़ा गया आरोपी लॉरेंस गैंग से प्रभावित है. उसने पिछले दिनों एक यूट्यूब चैनल पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की चर्चा करते हुए सलमान खान की हत्या का योजना का जिक्र किया था. पुलिस के अनुसार पकड़े गए शख्स का नाम बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर है. उसे राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडौली इलाके के बोर्डा गांव से गिरफ्तार किया गया है. उसने बीते दिनों यूट्यूब चैनल ‘अरे छोड़ो यार’ पर एक वीडियो के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बारे में चर्चा की थी. इस दौरान उसने फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की योजना का भी उल्लेख किया था. बस यहीं से वह मुंबई पुलिस की नजरों में आ गया. आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित है सलमान खान धमकी केस की जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से प्रभावित है. बनवालीलाल किस हद तक इस मामले में शामिल है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इससे पहले भी सलमान खान धमकी केस का राजस्थान से एक और कनेक्शन सामने आ चुका है. वह कनेक्शन राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल गैंग से जुड़ा हुआ है. (इनपुट- चैन सिंह तंवर) Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Salman khanFIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 14:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed