Jaipur: दिनदहाड़े डॉक्टर के घर में घुसे लुटेरे बंधक बनाकर 20 मिनट में लूटपाट कर हो गए फरार

Big loot case in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बेखौफ लुटेरों ने एक डॉक्टर के घर में घुसकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. लुटेरे महज 20 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. लुटेरों की संख्या चार बताई जा रही है. इनमें एक महिला भी शामिल है. वह डॉक्टर के घर पर पहले नौकरानी (House maid) का काम कर चुकी है.

Jaipur: दिनदहाड़े डॉक्टर के घर में घुसे लुटेरे बंधक बनाकर 20 मिनट में लूटपाट कर हो गए फरार
हाइलाइट्सजयपुर के वैशाली नगर इलाके में हुई लूट की वारदातलुटेरों में शामिल महिला पहले डॉक्टर के घर पर मेड का काम करती थी विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) के वैशाली नगर इलाके में लुटेरों ने दिनदहाड़े एक डॉक्टर के घर में लूट (Loot) की वारदात को अंजाम दे डाला. लुटेरों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर फिल्मी अंदाज में लूटपाट की और वहां से फरार हो गए. लुटेरों ने इस दौरान घर की बिजली काट दी और फिर रिटायर्ड डॉक्टर को बंधक बनाकर बाथरूम तथा नौकरानी को रसोई में बंद कर दिया. इस दौरान हुई मारपीट में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार वारदात वैशाली नगर इलाके के हनुमान नगर एक्सटेंशन में रहने वाले डॉक्टर इकबाल भारती और डॉक्टर नसरीन भारती के घर में हुई. रिटायर्ड डॉक्टर इकबाल सोमवार दोपहर के वक्त घर में अकेले थे. करीब 2 बजे एक महिला और तीन व्यक्ति उनके घर पर पहुंचे. उन्होंने वहां ग्राउंड फ्लोर पर क्लिनिक में अकेले मौजूद डॉक्टर इकबाल भारती पर हमला कर उनको बंधक बना लिया और बाथरूम में बंद कर दिया. नौकरानी को रसोई में बनाया बंधक उसके बाद बदमाशों ने पहली मंजिल पर मौजूद डॉक्टर की घरेलू नौकरानी मीरा को भी बंधक बना लिया. वह रसोई में काम कर रही थी. उसे रसोई में बंद कर दिया. इसके बाद करीब 20 मिनट में बदमाशों ने डॉक्टर दंपती के बेडरुम में कीमती सामान लूटा और भाग निकले. लुटेरों ने भागते वक्त रसोई की कुंदी खोल दी. इससे घरेलू नौकरानी मीरा बाहर आ गई. उसने बाथरूम में बंद डॉक्टर इकबाल को बाहर निकाला. फिर पुलिस को सूचना दी. वारदात के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. शहर में नाकाबंदी करवाई गई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. डॉक्टर के घर कामकाज कर चुकी है वारदात में शामिल महिला बदमाशों ने घर में घुसते वक्त बिजली सप्लाई काट दी थी. इसकी वजह से वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज रिकॉर्डिंग भी बंद हो गई. पुलिस की पड़ताल में वारदात में शामिल महिला की अनु के रूप में पहचान हुई है. वह नेपाल की रहने वाली है. वह पहले इस डॉक्टर दंपति के घर में घरेलू नौकरानी का कामकाज कर चुकी है. वारदात के बाद पुलिस अब घर में मौजूद नौकरानी की भूमिका की भी जांच कर रही है. वहीं चारों आरोपियों का पता लगाया जा रहा है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. डॉक्टर इकबाल भारती मेडिकल ऑफिसर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Jaipur news, Loot, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 12:57 IST