राजस्थान के 6 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत रेल मंत्री बोले-यूरोप के जंक्शनों से कम नहीं होंगे
राजस्थान के 6 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत रेल मंत्री बोले-यूरोप के जंक्शनों से कम नहीं होंगे
Railway to be renovate 6 stations of Rajasthan: राजस्थान को जल्द ही रेलवे की तरफ से बड़ी सौगात मिलने वाली है. रेल मंत्री अनिल वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा है कि रेलवे जल्द ही जयपुर, जोधपुर, कोटा और जैसलमेर समेत राजस्थान के आधा दर्जन स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाएगा. ये किसी भी सूरत में यूरोप (Europe) के रेलवे स्टेशन से कम नहीं होंगे.
हाइलाइट्सरेल मंत्री अनिल वैष्णव का जयुपर दौरारेल मंत्री ने लिया गांधी नगर स्टेशन का जायजाअनिल वैष्णव ने बताया पीएम नरेन्द्र मोदी का ड्रीम
जयपुर. रेलवे राजस्थान में जल्द ही करीब आधा दर्जन स्टेशनों की शक्ल सूरत बदलेगा. राजधानी जयपुर और जोधपुर (Jaipur and Jodhpur) के मुख्य जंक्शनों से लेकर इस सूची में गांधी नगर रेलवे स्टेशन जयपुर, गोल्डन सिटी जैसलमेर और कोचिंग सिटी कोटा का नाम शामिल है. जयपुर दौरे पर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने जोधपुर और जयपुर से अपने जुड़ाव के बारे में बताते यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजस्थान के लगभग आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने वाली है. उसके बाद ये स्टेशन यूरोप के रेलवे स्टेशनों किसी सूरत में कम नहीं होंगे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण शनिवार को रोजगार मेले के लिए राजधानी जयपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन का जायजा भी लिया. इस दौरान रेल मंत्री ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी कैसे पूरे देश के रेलवे नेटवर्क को बदलने जा रहे हैं. रेलमंत्री ने कहा कि मोदी चाहते हैं कि आने वाले 50 बरसों को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों को तैयार किया जाए. उसके बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव गांधीनगर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
बीजेपी कार्यालय गए रेल मंत्री वैष्णव
दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को देशभर में 75 हजार युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र बांटे थे. इसे रोजगार मेला नाम दिया गया था. राजस्थान में रोजगार मेले का जिम्मा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने संभाला. सुबह जयपुर जंक्शन पहुंचने के बाद रेलमंत्री रेलवे कॉलोनी के लिए रवाना हो गए. वहां से वे बीजेपी कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष सतीश पूनिया के 58 वें जन्मदिन के मौके पर 23 दिव्यांगों को प्रदान की गई स्कूटी वितरण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को अपना पूरा दिन राजधानी जयपुर में बिताया. वे सुबह 9 बजे जयपुर पहुंचे थे.
रेलवे तेजी से राजस्थान में अपने इन्फ्रास्ट्रेक्चर को मजबूत कर रहा है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में रेलवे लगातार अपने सिस्टम को अपडेट कर रहा है. बात चाहे मीटर गेज को ब्रॉडगेज में बदलने की हो या फिर विद्युतीकरण की. रेलवे तेजी से राजस्थान में अपने इन्फ्रास्ट्रेक्चर को मजबूत कर रहा है. वहीं रेलवे स्टेशनों पर लगातार सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. इसके साथ ही अब जयपुर, जोधपुर और कोटा समेत देश दुनिया के पर्यटकों के पंसदीदा डेस्टिनेशन जैसलमेर रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने की प्रयास किए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Pm narendra modi, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 13:20 IST