राजस्थान में 24 घंटे और सक्रिय रहेगा मानसून उदयपुर कोटा और भरतपुर संभाग में भारी बारिश की आसार

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में अभी मानसून सक्रिय बना हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश के उदयपुर कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश की गतिविधियाें में 16 सितंबर से कमी आने के आसार हैं. पढ़ें ताजा पूर्वानुमान.

राजस्थान में 24 घंटे और सक्रिय रहेगा मानसून उदयपुर कोटा और भरतपुर संभाग में भारी बारिश की आसार
जयपुर. राजस्थान में अभी अगले 24 घंटों तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी और एक दो स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 16 सितंबर से राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी होने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना वेलमार्क लो प्रेशर एरिया वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है. इस सिस्टम के आगामी 24 घंटों में धीरे-धीरे उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने बाद उत्तर-पूर्व दिशा में मुड़कर दक्षिणी यूपी की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस तंत्र के प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय होने से हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान उदयपुर कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. 16 सितंबर से होगी बारिश की गतिविधियों में कमी मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार बताया कि 16 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. उन्होंने बताया कि कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज होने की संभावना है. जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में आगामी दिनों में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. राजस्थान के कई इलाकों में हो रही है बारिश उल्लेखनीय है कि मानसून की सक्रियता के कारण वर्तमान में राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर चल रहा है. राजस्थान में अगस्त माह के अंत तक ही समान्य से काफी ज्यादा बारिश हो चुकी है. मानसून के इस तीसरे दौर में भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है. बांसवाड़ा के कुशलगढ़ इलाके में मंगलवार रात को हुई तेज बारिश के कारण एक सरकारी स्कूल की इमारत ढह गई थी. इस बारिश से नदी नालों में फिर से पानी की आवक होने लगी है. बारिश से तापमापी पारा फिर से नीचे आने लग गया है. बुधवार को जयपुर में भी बूंदाबांदी हुई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jaipur news, Rain alert, Rajasthan news, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 06:51 IST