किसान आंदोलन से गड़बड़ाया ट्रेनों का शेड्यूल फिर रद्द हुईं 20 ट्रेनें

Today Train Cancelled List : पंजाब में हो रहे किसान आंदोलन ने एक बार फिर से ट्रेनों का शेड्यूल गड़बड़ा दिया है. किसान आंदोलन के चलते NWR ने 30 और 31 दिसंबर को 20 ट्रेनों को रद्द और आंशिक रद्द कर दिया है. देखें कौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

किसान आंदोलन से गड़बड़ाया ट्रेनों का शेड्यूल फिर रद्द हुईं 20 ट्रेनें
जयपुर. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण एक बार फिर से ट्रेनें प्रभावित होने लग गई हैं. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने 30 और 31 दिसंबर को राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की 20 ट्रेनों को आंशिक और पूरी तरह से रद्द कर दिया है. रेलवे ने इनका शेड्यूल जारी कर दिया है. राजस्थान से खासतौर पर पंजाब और हरियाणा जाने वाले यात्री ट्रेनों की जानकारी लेकर ही घर निकलें. अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल में हो रहे किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द और आंशिक रद्द किया गया है. ये ट्रेनें राजस्थान को पंजाब, हरियाणा और गुजरात से जोड़ती हैं. अभी 30 और 31 दिसंबर का शेड्यूल जारी किया गया है. दो ट्रेनें 29 दिसंबर को भी रद्द की गई थी. आगे हालात के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें… ये ट्रेनें 30 दिसंबर को पूरी तरह से रद्द रहेंगी (प्रारंभिक स्टेशन से) 01. गाड़ी संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश. 02. गाड़ी संख्या 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर. 03. गाड़ी संख्या 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला. 04. गाड़ी संख्या 14736 अंबाला-श्रीगंगानगर. 05. गाड़ी संख्या 14527, बठिंडा-श्रीगंगानगर. 06. गाड़ी संख्या 14528, श्रीगंगानगर-बठिंडा. 07. गाड़ी संख्या 14795 भिवानी-कालका. 08. गाड़ी संख्या 14796, कालका-भिवानी. 09. गाड़ी संख्या 14735, श्री गंगानगर-अंबाला. 10. गाड़ी संख्या 04755, बठिंडा-श्रीगंगानगर. 11. गाड़ी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिंडा. 12. गाड़ी संख्या 04754, श्रीगंगानगर-बठिंडा. 13. गाड़ी संख्या 04753, बठिंडा-श्रीगंगानगर. 14. गाड़ी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ़. 15. गाड़ी संख्या 14602, हनुमानगढ़-फिरोजपुर. 16. गाड़ी संख्या 12482 श्रीगंगानगर-दिल्ली. ये ट्रेनें 30 और 31 दिसंबर को आंशिक रूप से रद्द रहेंगी 01. गाड़ी संख्या 20977 अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत ट्रेन 30 दिसंबर को अजमेर से प्रस्थान कर केवल दिल्ली कैंट तक चलेगी. 02. गाड़ी संख्या 20978 चंडीगढ़-अजमेर वंदे भारत ट्रेन 30 को चंडीगढ़ की बजाय दिल्ली कैंट से संचालित होगी. 03. गाड़ी संख्या 14736 अंबाला-श्री गंगानगर ट्रेन 31 दिसंबर को अंबाला की बजाय बठिंडा से चलेगी. 04. गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर 30 दिसंबर को बठिंडा से संचालित होगी. पहले भी हो चुका है ऐसा उल्लेखनीय है कि पहले भी जब किसान आंदोलन हुआ था तब राजस्थान और पंजाब को जोड़ने वाला रेल मार्ग काफी प्रभावित हुआ था. आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को रद्द और आंशिक रद्द किया गया था. वहीं कई ट्रेनों को डाइवर्ट करना पड़ा था. इससे यात्रियों को बेजा परेशानियों का सामना करना पड़ा था. Tags: Indian Railway news, Kisan Aandolan, Latest railway news, Railway News, Train CanceledFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 09:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed