जुबेर खान ने किया मेवात में गौशाला बनाने का ऐलान BJP नेता बोले-कहीं ये गौकशी का षड़यंत्र तो नहीं

Politics on cows in Mewat again: राजस्थान और हरियाणा के बॉर्डर पर दोनों राज्यों में फैले मेवात इलाके में एक बार फिर से गायों पर सियासत गरमा गई है. राजस्थान में मेवात विकास बोर्ड के चैयरमेन जुबेर खान (Zuber khan) ने इस इलाके में गौशाला बनाने का ऐलान किया है. जुबेर के इस ऐलान पर बीजेपी ने शंका जाहिर करते हुए कहा है कि कहीं ये गौकशी का षड़यंत्र तो नहीं है.

जुबेर खान ने किया मेवात में गौशाला बनाने का ऐलान BJP नेता बोले-कहीं ये गौकशी का षड़यंत्र तो नहीं
हाइलाइट्समेवात विकास बोर्ड के चैयरमेन हैं जुबेर खानजुबेर का आरोपी बीजेपी ने इलाके को बदनाम कर दियाबीजेपी नेता बोले जुबेर अगर गौभक्त हैं चारागाहों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाएं जयपुर. राजस्थान और हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित मेवात इलाका (Mewat area) इन दिनों फिर चर्चा में हैं. इस बार यहां क्राइम, लव जिहाद या फिर लैंड जिहाद (Crime, Love Jihad or Land Jihad) को लेकर नहीं बल्कि एक गौशाला (Cowshed) को लेकर बवाल मचा है. मेवात विकास बोर्ड के चैयरमेन जुबेर खान ने गौ तस्करी की घटनाओं से आहत होकर यहां गौशाला बनाने का ऐलान किया है. उसे लेकर अब सियासत गरमा रही है. बीजेपी ने इस मसले पर कहा है कि कहीं ये गौकशी का षडयंत्र तो नहीं है. इसके लिए बाकायदा मेवात विकास बोर्ड से पचास लाख रुपये की राशि जारी भी करा चुके हैं. दरअसल मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ने करोड़ों की लागत से रामगढ़ में गौशाला के निर्माण का ऐलान किया है. सरकार से जल्द जमीन भी आवंटित होने की उम्मीद भी है. जुबेर खान का आरोप है कि मेवात को गौ तस्करी के नाम पर बीजेपी ने बदनाम किया है. बीजेपी गायों के कल्याण के लिए कुछ नहीं कर रही है. उनसे गायों का दर्द देखा नहीं जा रहा इसलिए उन्होंने गौ शाला निर्माण का फैसला किया है. जुबेर बोले बीजेपी इलाके को बदमाम करती है जुबेर ने दावा किया कि मेव सबसे ज्यादा गाये पालते हैं. मेवात में साम्प्रदायिक भाईचारा है और यहां के लोग गंगा जमुनी तहजीब में यकीन करते हैं. वो ये भी कहते हैं कि मेवात में हिंदू से मुस्लिम के यहां और मुस्लिम से हिंदूओं के यहां आपस में भात मायरे भरे जाते हैं. लेकिन उन्हें अफसोस तब होता है जब बीजेपी के लोग मेवात को कभी मिनी पाकिस्तान कहकर बदनाम करते है तो कभी लव जिहाद और लैंड जिहाद के नाम पर. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर धर्मांतरण: राजस्थान में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों को कराया बौद्ध धर्म ग्रहण, दिलाई शपथ News 18 Updates | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Famous Tea: तब 17 रुपये था दूध का रेट...इस ढाबे पर 15 साल में नहीं बदले चाय के रेट Zahida Khan का काफिला रोकना पड़ गया भारी, अधिकारियों ने दिए अतिक्रमण हटाने के आदेश | Latest News Udaipur News | Car और Bike के बीच हुई भीषण टक्कर, गोगुंदा-पिंडवाडा हाइवे पर हुआ हादसा | Latest News Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News Dausa News : वाहन को बचाने के चक्कर में अमरूद से भरी हुई पलटी पिकअप | Latest Hindi News Ajmer में रोजगार मेले का द्वितीय चरण, 193 युवाओं को रेलमंत्री Ashwini Vaishnav देंगे नियुक्ति पत्र, Big Breaking News | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | News 18 Update | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan 5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर जुबेर का दावा मेव सबसे ज्यादा गाय पालते हैं उन्होंने कहा कि यहां जमीन जायदाद को लेकर आपस में होने वाले झगड़ों को बीजेपी लैंड जिहाद का नाम दे देती है. वयस्क युवा जब घर छोड़कर भाग जाते हैं तो इसे बीजेपी लव जिहाद कहकर इलाके को बदनाम करती है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि सबसे ज्यादा गाय मेव पालते हैं और तस्करी हरियाणा के बदमाश करते हैं जहां बीजेपी का राज है. उन्होंने आरोप लगाया कि गौशालाओं के नाम पर लोग चंदा जमा कर उसे खा रहे हैं. गौशाालाओं में चारे का संकट है. मदन दिलावर ने कसा ये तंज दूसरी तरफ बीजेपी ने जुबेर के प्रयासों पर तंज कसा है. राजस्थान बीजेपी के फायर ब्रांड नेता मदन दिलावर ने इस मसले पर कहा कि जुबेर सच्चे मायने में अगर गौ भक्त हैं तो मेवात के चरागाहों की जमीनों पर हुए कब्जों को मुक्त कराएं. उन्होंने आशंका जताई कि गौशाला की आड़ में कहीं ये गौकशी कराने का षडयंत्र तो नहीं है. वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सच्चे मायने में गौशाला खुलती है तो इस कदम का स्वागत होना चाहिए. बयानबाजी का दौर अभी थमा नहीं है बहरहाल मेवात की कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी हमेशा से कांग्रेस पर हमलावर रही है. कभी गायों के मामले में तो कभी लव जिहाद और जमीन जिहाद के मामलों पर. लेकिन जुबेर की इस पहल ने बीजेपी को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस मसले पर बयानबाजी का दौर अभी थमा नहीं है. अगले साल चुनाव है. उसमें मेवात में यह मुद्दा फिर आने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Alwar News, Bharatpur News, BJP Congress, Cow, Jaipur news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 13:57 IST