सुधीर सूरी हत्याकांड के आरोपी ने कबूला जुर्म खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से बताया कनेक्शन

सूत्रों के मुताबिक, संदीप ने बताया कि वह पहले भी सुधीर सूरी को मारना चाहता था. इस बीच उसे पता कि चला सुधीर सूरी उसकी दुकान के पास धरने पर बैठा है. इसके बाद वह तुरंत वहां पहुंचा तो वहां पुलिस को मौजूद पाया. हालांकि इससे भी उनकी नफसर ठंडी नहीं हुई और उसने मौका पाते ही शूट कर दिया.

सुधीर सूरी हत्याकांड के आरोपी ने कबूला जुर्म खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से बताया कनेक्शन
अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में शिवसेना टकसाली के नेता सुधीर सूरी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी संदीप सिंह ने अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदीप सिंह ने पंजाब पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों की पूछताछ में कबूल किया कि उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, संदीप ने बताया कि वह पहले भी सुधीर सूरी को मारना चाहता था. इस बीच उसे पता कि चला सुधीर सूरी उसकी दुकान के पास धरने पर बैठा है. इसके बाद वह तुरंत वहां पहुंचा तो वहां पुलिस को मौजूद पाया. हालांकि इससे भी उनकी नफसर ठंडी नहीं हुई और उसने मौका पाते ही शूट कर दिया. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का हाथ होने से इनकार वहीं इस मामले में खालिस्तान समर्थन अमृतपाल सिंह का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदीप ने पूछताछ में इससे इनकार किया है. सूत्रों के मुताबिक, संदीप ने पूछताछ में बताया कि वह बार अमृतपाल से मिला है, लेकिन सुधीर सूरी की हत्या को लेकर उसकी अमृतपाल सिंह से कोई नहीं हुई थी. ये भी पढ़ें- सुधीर सूरी हत्याकांड: बेटे ने कहा, ‘गैंगस्टर अमृतपाल सिंह ने कराया मर्डर, यूके से किया था फोन’ सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि संदीप सिंह अमृतपाल के करीबियों के लंबे वक्त से संपर्क में था. पुलिस ने इस मामले में खालिस्‍तान समर्थक अमृतपाल को उसके घर मोगा में नजरबंद कर दिया है और वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ परिवार पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी नेता की हत्या मामले में आरोपी संदीप सिंह की गाड़ी पर अमृतपाल का स्टिकर लगा था. वहीं अपने नेता की हत्या के बाद से शिवसेना टकसाली काफी गुस्से में है और वह  अमृतपाल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर रहा है. ये भी पढ़ें- सुधीर सूरी के हत्यारे का खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल से कनेक्शन आया सामने इस बीच सुधीर सूरी के परिवार उनके अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया है. पुलिस कमीश्नर और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से मिलकर परिवार संतुष्ट दिखा. परिवार के सदस्यों ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमारी मांग मान ली गई है. अब कल 12 बजे घर से सूरी की शवयात्रा निकलेगी. बता दें कि अमृतसर में कुछ हिंदू देवी-देवताओं की कथित बेअदबी को लेकर सुधीर सूरी शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के प्रबंधन के खिलाफ धरना दे रहे थे. तभी 31 वर्षीय संदीप सिंह कथित तौर पर दिनदहाड़े गोली मारकर सूरी की हत्या कर दी. कोर्ट ने उसे शनिवार को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Murder case, Punjab Police, Shiv senaFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 19:16 IST