रईस बाप की बेटियां UAE-AUS कहां-कहां नहीं घूमी 16 की उम्र में बनेंगी साध्‍वी

प्रयागराज में जारी कुंभ मेले के बीच अहमदाबाद की दो लड़कियां साध्‍वी बनने जा रही हैं. दोनों ने अपने लिए दीक्षा का मार्ग चुना है. बेहद रईस परिवार से ताल्‍लुक रखने वाली इन दोनों बच्चियों के निर्णय को जानकार परिवार वाले भी हैरान रह गए. हालांकि वो सभी बेटियों के साथ खड़े हैं.

रईस बाप की बेटियां UAE-AUS कहां-कहां नहीं घूमी 16 की उम्र में बनेंगी साध्‍वी