राष्ट्रपति चुनाव : 27 सियासी दलों के समर्थन के साथ द्रौपदी मुर्मू ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर
राष्ट्रपति चुनाव : 27 सियासी दलों के समर्थन के साथ द्रौपदी मुर्मू ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर
Rashtrapati Chunav Draupadi Murmu marching towards historic victory:भाजपा नीति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने द्रौपदी मुर्मू को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है. एनडीए प्रत्याशी के पास छोटी-बड़ी कुल 27 पार्टियों का समर्थन है. समर्थन करने वाले सभी दलों के वोटों को मिला दिया जाए तो भाजपा प्रत्याशी के पास 6.50 लाख मूल्य से ज्यादा के वोट हैं, जो कि जीतने के लिए जरूरी संख्या से काफी ज्यादा हैं.
ममता त्रिपाठी
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद के चुनाव के लिए लगभग एक हफ्ते का समय बचा है. राष्ट्रपति पद के लिए आगामी 18 जुलाई को चुनाव होना है. एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को पूरे देश के सियासी दलों से खुलकर समर्थन मिल रहा है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संवैधानिक मुखिया कोई आदिवासी महिला हो इस सोच के साथ कई सियासी दल, पार्टी और विचारधारा के इतर जाकर उन्हें समर्थन दे रहे हैं. आंध्र प्रदेश में तो पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.
वाईएसआर कांग्रेस के जगन मोहन रेड्डी पहले ही अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुके थे जबकि तेलुगु देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू ने भी मुर्मू के समर्थन का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद से मुर्मू एक ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ गई हैं. टीडीपी के लोकसभा में तीन सांसद और विधानसभा में 23 विधायक हैं. टीडीपी के नेताओं का मानना है कि हमने द्रौपदी मुर्मू जी का समर्थन सिर्फ इसलिए किया है कि वो एक आदिवासी महिला हैं और पहली आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के रूप में देखना अद्भुत होगा.
आइए आपको बताते हैं कि द्रौपदी मुर्मू को कितने दलों का साथ मिल चुका है और विपक्ष के उम्मीदवार उनसे कितना पीछे हैं…
द्रौपदी मुर्मू को 6.50 लाख मूल्य से ज्यादा के वोट!
एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को भाजपा के अलावा बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी, जनता दल सेक्यूलर, शिरोमणि अकाली दल, जेडीयू, एआईएडीएमके, लोक जनशक्ति पार्टी, अपना दल सोनेलाल, निषाद पार्टी, बसपा, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ अठावले, एनपीपी, एनपीएफ, एमएनएफ, एनडीपीपी, एसकेएम, एजीपी, पीएमके, एआईएनआर कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी, यूडीपी, आईपीएफटी, यूपीपीएल ने समर्थन दिया है. इसके साथ ही यूपी में सपा गठबंधन में शामिल सुभासपा और सपा के विधायक शिवपाल सिंह यादव भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा रघुराज प्रताप सिंह का जनसत्ता लोकतांत्रिक दल भी भाजपा प्रत्याशी को वोट कर रहा है.इन सभी दलों के वोटों को मिला दिया जाए तो भाजपा प्रत्याशी के पास 6.50 लाख मूल्य से ज्यादा के वोट हैं, जो कि जीतने के लिए जरूरी संख्या से काफी ज्यादा हैं. एनडीए प्रत्याशी के पास छोटी-बड़ी कुल 27 पार्टियों का समर्थन है.
यशवंत सिन्हा के पास 3 लाख 89 हजार मूल्य के वोट
वहीं दूसरी तरफ यशवंत सिन्हा का अब तक कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी, सपा, सीपीआई (एम), रालोद, राजद, आरएसपी, टीआरएस, डीएमके, नेशनल कांफ्रेंस, भाकपा, केरल कांग्रेस (एम) जैसे दल समर्थन कर रहे हैं. विपक्ष के प्रत्याशी के पास अभी तक 3 लाख 89 हजार मूल्य के वोट हैं. केरल के सभी छोटे-बड़े दल यशवंत सिन्हा को समर्थन दे रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि केरल से भाजपा को एक भी वोट ना मिले.
कुछ ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं
कुछ राजनीतिक दल ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. आम आदमी पार्टी जिसकी पंजाब और दिल्ली में सरकार है साथ ही 10 राज्यसभा सांसद भी हैं. झामुमो ने भी अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है. हालांकि माना जा रहा है कि आदिवासी महिला के नाम पर झामुमो द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दे देगा. शिवसेना अपने अंदरूनी कलह से जूझ रही है इसलिए कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आय़ा है. लेकिन माना जा रहा है कि ज्यादातर विधायक जो एकनाथ शिंदे के साथ हैं वो मुर्मू के पक्ष में मतदान करेंगे.
कौन करता है मतदान?
आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के अलावा राज्यों के विधायक वोट करते हैं. इनके वोट की कुल कीमत 10 लाख 86 हजार 431 है. जीत के लिए आधे से एक ज्यादा वोट की जरूरत होती है. यानि प्रत्याशी को जीत के लिए 5 लाख 43 हजार 216 वोटों की जरूरत होगी. एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पास करीब 6 लाख 50 हजार मूल्य के वोट हैं जो कि जीत के लिए जरूरी वोटों से काफी ज्यादा हैं. ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि द्रौपदी मुर्मू ऐतिहासिक जीत की तरफ अग्रसर हैं. आगामी 18 जुलाई को मतदान होना है और 21 जुलाई को चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: President, Rashtrapati ChunavFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 17:20 IST