केरल में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा केंद्र सरकार ने भेजी टीम 20 हजार से अधिक पक्षियों को मारने का फैसला

केरल में एवियन इंफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्कता बढ़ा दी है. केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को एवियन फ्लू से जुड़े मामलों की जांच के लिए सात सदस्यीय एक दल को केरल भेजा गया है.

केरल में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा केंद्र सरकार ने भेजी टीम 20 हजार से अधिक पक्षियों को मारने का फैसला
हाइलाइट्सकेरल में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय मंत्रालय ने सात सदस्यों की टीम को भेजा है.स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आई टीम जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी और फिर फ्लू को रोकने का उपाय बताएगी.अलाप्पुझा जिले में 20 हजार से अधिक पोल्ट्री पक्षियों को मारने का फैसला किया गया है. अलाप्पुझा. केरल में एवियन इंफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्कता बढ़ा दी है. केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को एवियन फ्लू से जुड़े मामलों की जांच के लिए सात सदस्यीय एक दल को केरल भेजा गया है. यह दाल जांच के अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेगा और साथ ही इसको रोकने के तरीके को भी बताएगा. बता दें कि एवियन फ्लू बर्ड फ्लू के नाम से भी जाना जाता है. दुनियाभर में जंगली पक्षियों में इसका असर देखा गया है. वहीं पक्षियों के संपर्क में आने वाले इंसानों में भी इस संक्रमण का जोखिम होता है. पिछले 5 दिनों में कुट्टनाड क्षेत्र के हरिपद में लगभग 1,300 बत्तखों की मौत के बाद केरल के अलाप्पुझा जिले में लगभग 20,500 पोल्ट्री पक्षियों को मारने का फैसला किया गया है. यह आदेश बुधवार को हरिपद नगर पालिका के वझुथानम में एवियन इन्फ्लूएंजा के फैलने की पुष्टि के बाद आया है. जिला कलेक्टर वी.आर. कृष्णा तेजा ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद बत्तख में फ्लू के मिलने की पुष्टी हुई है. पिछले एक सप्ताह में हरिपद नगरपालिका के वार्ड 9 में वझुथनम पडिंजारे और वझुथनम वडक्के में पोल्ट्री फार्मों में लगभग 1,500 पक्षियों की मौत हो गई. मुर्गों की मौत के बाद लिए गए सैंपल से हुई फ्लू की पुष्टि मुर्गे की सामूहिक मृत्यु के बाद, पशुपालन विभाग (AHD) ने मृत पक्षियों के सैंपल को एकत्रित किया और उन्हें जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD), भोपाल भेजा. संस्थान ने बुधवार को बत्तखों में एवियन इन्फ्लूएंजा के होने की पुष्टी की. बीते बुधवार को एक आपात बैठक की अध्यक्षता करते हुए, जिला कलेक्टर वी.आर. कृष्णा तेजा ने कहा कि बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए पक्षियों को मारने सहित रोकथाम के उपाय शुरू किए गए हैं. 20 हजार से अधिक पक्षियों को मारा जाएगा अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन के आदेश के अनुसार हॉटस्पॉट के एक किलोमीटर के दायरे में पक्षियों को मारने का काम किया जाएगा. एक अधिकारी ने कहा, “रोकथाम के उपायों के तहत, 20,471 पक्षियों, जिनमें ज्यादातर बत्तखें हैं, उनको मारना होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bird Flu, KeralaFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 18:54 IST