सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण के लिए 32 जिले हुए और शामिल पढ़िए डिटेल
सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण के लिए 32 जिले हुए और शामिल पढ़िए डिटेल
केंद्र सरकार ने सोने (Gold) के आभूषणों पर अब हॉलमार्किंग (Hallmarking of Gold) अनिवार्य कर दिया है. सोने के आभूषण और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दूसरा चरण इस साल एक जून से शुरू हुआ था. पहले चरण में देश के 256 जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर स्थापित हो चुके हैं. अब दूसरे चरण में 32 और जिलों को शामिल किया गया है.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने सोने (Gold) के आभूषणों पर अब हॉलमार्किंग (Hallmarking of Gold) अनिवार्य कर दिया है. सोने के आभूषण और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग का दूसरा चरण इस साल एक जून से शुरू हुआ था. पहले चरण में देश के 256 जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर स्थापित हो चुके हैं. अब दूसरे चरण में 32 और जिलों को शामिल किया गया है. पहले और दूसरे चरण को मिला कर अब 288 जिलों की सूची बीआईएस (BIS) के वेबसाइट WWW.BIS.GOV.IN पर उपलब्ध कर दिय गया है. उपभोक्ता मंत्रालय ने कहा है कि आने वाले समय में देश के सभी जिलों को इस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा.
आपको बता दें कि हॉलमार्किंग महंगी धातु की शुद्धता का प्रमाण होती है. यह 16 जून 2021 तक स्वैच्छिक था जिसके बाद सरकार ने सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्णय लिया. पहले चरण में देश के 256 जिलों को इसके दायरे में लाया गया था.
गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम सिर्फ ज्वैलर्स के लिए हैं.
हॉलमार्किंग को लेकर सरकार सख्त
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण के दायरे में स्वर्ण आभूषणों के तीन अतिरिक्त कैरेट (20, 23 और 24 कैरेट) के अलावा 32 नए जिले शामिल हो गए हैं, जहां पहले चरण के क्रियान्वयन के बाद एक ‘परख एवं हॉलमार्क केंद्र (एएचसी)’ स्थापित किया गया है.
ग्राहकों को मिलेगी ये सारी सुविधाएं
गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम सिर्फ ज्वैलर्स के लिए हैं. ये ग्राहकों पर लागू नहीं हैं. ज्वैलर्स अब बिना हॉलमार्क वाली गोल्ड ज्वेलरी को ग्राहक को नहीं बेच सकते, लेकिन ग्राहक अपनी बिना हॉलमार्क वाली पुरानी ज्वैलरी को अभी भी ज्वैलर को वैसे ही बेच सकता है, जैसे कि पहले बेचता था. यानी उसे घर में रखी अपनी बिना हॉलमार्क वाली ज्वैलरी को हॉलमार्क कराने की टेंशन नहीं लेनी है. पुरानी गोल्ड ज्वैलरी, ज्वैलर के लिए एक तरह से रॉ मैटेरियल होती है. ग्राहक खुद से अपनी ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग नहीं करा सकता.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार का मिशन 2024 शुरू, भाजपा विरोधियों को एक मंच पर लाने के लिए इन नेताओं से करेंगे मुलाकात
आधिकारिक आंकड़ों की मानें साल 2021-22 में 8.68 करोड़ आभूषणों की हॉलमार्किंग की गई. जबकि, 1 अप्रैल 2022 से 31 जुलाई 2022 तक 3.7 करोड़ वस्तुओं की हॉलमार्किंग की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: 24 carat gold price, Gold business, Gold hallmarking, Hallmark gold rate todayFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 20:02 IST