नेशनल हेराल्ड केस: ED ने सोनिया गांधी को भेजा नया समन अब 26 जुलाई को होगी पूछताछ
नेशनल हेराल्ड केस: ED ने सोनिया गांधी को भेजा नया समन अब 26 जुलाई को होगी पूछताछ
Sonia Gandhi: नेशनल हेराल्ड मामले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 26 जुलाई को बुलाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. इस मामले में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी को नया समन जारी किया गया. पहले पूछचाछ के लिए 25 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई थी.
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को बुलाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. इस मामले में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी को नया समन जारी किया गया. इससे पहले जांच एजेंसी ने गुरुवार को सोनिया गांधी से सवाल-जवाब किए.
अधिकारियों ने बताया कि कोविड से उबर रहीं सोनिया गांधी (75) से पूछताछ करीब दो घंटे चली और उनके अनुरोध पर पूछताछ सत्र समाप्त कर दिया गया. सोनिया गांधी से भी उसी सहायक निदेशक-स्तर के जांच अधिकारी ने पूछताछ की, जिसने इस मामले में राहुल गांधी से पूछताछ की थी.
यह जांच कांग्रेस से जुड़ी ‘यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है. ‘यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के पास नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र का मालिकाना हक है. पूछताछ टीम में महिला अधिकारी भी शामिल थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 20:23 IST