पहली अफसर बिटिया: लेफ्टिनेंट पारुल धदवाल बनीं परिवार की पांचवीं पीढ़ी की ऑफिसर
Lt Parul Dhadwal: चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से 155 कैडेट्स भारतीय सेना में कमीशन हुए हैं, जिनमें 25 महिला कैडेट्स भी शामिल हुई हैं. वहीं, इस मौके पर लेफ्टिनेंट पारुल धदवाल ने इतिहास रचा और अपने परिवार की पांचवीं पीढ़ी की ऑफिसर बनी, जो भारतीय सेना में शामिल हो रही है.
