गाँव की विरासत है अनोखी चारपाई जबरदस्त कारीगरी की अनूठी पहचान
भरतपुर के नगला भाड़ गाँव में एक ऐसी चारपाई है.जो वर्षों बाद भी अपनी मजबूती और अनोखी कारीगरी के कारण चर्चा में बनी हुई है.यह कोई आम चारपाई नहीं बल्कि पुरखों के समय की वह धरोहर है.जो आज भी उतनी ही मजबूत और टिकाऊ है.जितनी इसे बनाते समय रही होगी गाँव के बुजुर्गों के अनुसार यह चारपाई उनके पूर्वजों द्वारा बनाई गई थी
