क्या आपने टेस्ट किए ये ट्रेंडिंग डेज़र्ट्सहैदराबाद में बन गए सबकी पसंद
हैदराबाद इस महीने मिठास की नई लहर पर है, सोशल मीडिया की रीलों से लेकर वीकेंड प्लान तक पांच ट्रेंडी डेज़र्ट सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं. फ्रूट-शेप्ड पेस्ट्री (नोम्मे कैफ़े) असली फलों जैसी दिखती हैं, लेकिन अंदर मूस, कॉम्पोट, स्पंज और चॉकलेट की नाज़ुक परतें छुपी हैं. बेनिट्स (द बिग स्टार कैफ़े) मुलायम और हवादार हैं, ऊपर से चीनी से सजे यह डेज़र्ट आरामदायक और टेस्टी हैं.