बर्फ की बहती नदी चारों ओर सफेद चादर कश्मीर का यह वीडियो देख होने लगेगी सिहरन
बर्फ की बहती नदी चारों ओर सफेद चादर कश्मीर का यह वीडियो देख होने लगेगी सिहरन
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पाडर उपमंडल में गढ़ (Garh) इलाके में हिमस्खलन की घटना सामने आई है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. यह क्षेत्र पाडर से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां से गुजरने वाली नदी में हिमस्खलन के कारण पानी का प्रवाह बाधित हो गया.
हिमस्खलन के कारण गढ़ इलाके को बाकी क्षेत्रों से जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह बंद हो गई है, जिससे गांव के करीब 500 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रशासन ने तेजी से बचाव कार्य चलाया और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.