हरियाणा में गैंगवार! 6 बहनों के इकलौते भाई की हत्या अब घर में मां रह गई अकेली
हरियाणा में गैंगवार! 6 बहनों के इकलौते भाई की हत्या अब घर में मां रह गई अकेली
Charkhi Dadri Murder: आकाश के पिता की मौत हो चुकी है. वह छह बहनों का इकलौता भाई था. उसकी मौत के बाद घर में उसकी बुजुर्ग विधवा बीमार मां अकेली बची है. उन्होंने कहा कि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी कर उसे न्याय मिलना चाहिए.
चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी में बस स्टैंड के सामने पूर्ण मार्केट के समीप गैंगवार व रंजिश के चलते बीती रात एक होटल पर खाना खा रहे दो युवकों पर दर्जनभर से अधिक लोगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में दादरी के वार्ड 13 निवासी आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी राहुल को गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. मर्डर की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. घटना के बाद बुधवार को परिजनों ने सिविल अस्पताल में पहुंचकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से मना कर दिया. सिटी थाना पुलिस ने मामले में दस नामजद व पांच-छह अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और पुलिस की चार टीमों का गठन कर फील्ड में उतर गई हैं.
सिविल अस्पताल में मृतक के परिजन अजय सैनी और हवा सिंह ने बताया कि सैनीगंज मोहल्ला निवासी आकाश अपने साथी राहुल के साथ चरखी दादरी बस स्टैंड के सामने पूर्ण मार्केट के समीप होटल पर खाना खा रहा था. उसी दौरान दर्जनभर से अधिक लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने तलवार और दूसरे तेजधार हथियारों से उन पर हमला कर दिया. उक्त लोगों ने वार्ड 13 के सैनी गंज मोहल्ला निवासी सुनील उर्फ आकाश को मौत के घाट उतार, जबकि उसके साथी राहुल को गंभीर रूप से घायल किया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
परिजनों का आरोप है कि गैंगवार व रंजिश के चलते हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. उसके बाद सिविल अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से बात की और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है. सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले आकाश के पिता की मौत हो चुकी है. वह छह बहनों का इकलौता भाई था. उसकी मौत के बाद घर में उसकी बुजुर्ग विधवा बीमार मां अकेली बची है. उन्होंने कहा कि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी कर उसे न्याय मिलना चाहिए.
सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों में आकाश की मौत के बाद से रोष है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव लेने से मना कर दिया है.
सिटी थाना एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि चरखी दादरी के कादयान होटल में ये वारदात हुई है, जिसमें आकाश की मौत हो चुकी है और उसका साथी घायल है. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर दस नामजद व पांच-छह अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 06:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed