अनिंद्य बनर्जी
कोलकाता. जेसीबी का जिक्र आते ही तोड़फोड़ और विध्वंस की तस्वीरें जेहन में ताजा हो जाती हैं. ब्रिटिश कारोबारी जोसेफ सिरिल बैमफोर्ड ने 1945 में जे.सी. बैमफोर्ड एक्सकेवेटर्स लिमिटेड कंपनी बनाई थी, जिसके शॉर्ट में जेसीबी कहा जाता है. जोसेफ का अब निधन हो चुका है, लगभग अब भी वह कब्र में करवटें बदल रहे होंगे. इसकी एक ताजा वजह पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर का ताजिमुल इस्लाम है, क्योंकि उसे भी लोग जेसीबी कहकर पुकारते हैं.
ताजिमुल का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसमें वह एक महिला और एक शख्स को बीच सड़क पर कोड़े मारता दिख रहा था. इस वीडियो पर खूब हंगामा मचा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें- 5 औरतें और 6 पुरुष… रेलवे स्टेशन पर 11 लोगों को देखकर GRP का ठनका माथा, कहा- कागज दिखाओ, फिर…
यह घटना पश्चिम बंगाल के लखीपुर ग्राम पंचायत के दिघलगांव गांव में हुई, जहां आपसी झगड़ों को सुलझाने के लिए बंगाली शब्द ‘सलीशी सभा’ आयोजित की गई. हालांकि ताजिमुल की अध्यक्षता में हुई यह बैठक कंगारू कोर्ट में बदल गई. इसमें यह फैसला लिया गया कि कथित तौर पर ‘अवैध’ संबंध में शामिल इन दोनों लोगों की पिटाई की जानी चाहिए.
‘जेसीबी’ क्यों पड़ा नाम?
इस मामले में गिरफ्तार ताजिमुल को स्थानीय लोग जेसीबी कहकर बुलाया करते थे. इस वीडियो के वारयल होने से बहुत पहले ही उसका जेसीबी नाम पड़ चुका था. ताजिमुल बुलडोजर के पार्टी आदि ने जेसीबी की तरह ही ‘फौरन न्याय दिलाकर’ यह नाम कमाया था. इलाके के लोग उसके कई किस्से सुनाते हैं, जो शायद ही कभी स्थानीय या राष्ट्रीय सुर्खियों में आए हों.
यह भी पढ़ें- जुलाई में भी झुलसाएगी गर्मी? बारिश पर आ गई IMD की भविष्यवाणी, बिहार-UP वाले को राहत, किसकी बढ़ेगी चिंता
ताजिमुल की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसके जुल्म को दिखाते हुए कई पुराने वीडियो भी सामने आने लगे है. एक वीडियो में यह जेसीबी कथित तौर पर रात के अंधेरे में एक युवा जोड़े को रस्सियों से बांधकर घसीटता हुआ दिख रहा है. वहीं एक दूसरे वीडियो में लुंगी पहने एक अन्य शख्स को पीटते हुए दिखाया जा रहा है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह जेसीबी ही है. हालांकि jharkhabar.com इन वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है. Episode 2 of Street Justice.
Featuring TMC Leader Tajimul alias ‘JCB’ as Judge, Jury & Executioner.
Just another day in Mamata Banerjee’s Bengal, where conventions of ‘Muslim Rashtra’ are followed at will:- pic.twitter.com/YrgYCfD0Vz
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) July 1, 2024
ताजिमुल को कहां से मिली ऐसी ताकत?
ताजिमुल उर्फ जेसीबी के इन वीडियोज़ को देखकर एक सवाल उठता है कि उसे ऐसी हिम्मत कैसे मिली, जो बीच सड़क पर इस तरह लोगों को मारता-पीटता दिखता है. सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने जेसीबी पर पार्टी नेता मंसूर आलम की हत्या का ‘मुख्य आरोपी’ होने का आरोप लगाया है. सलीम 2023 में उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा इलाके में पंचायत चुनाव से पहले हुई हिंसा का जिक्र कर रहे थे, जिसमें आलम को नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान गोली मार दी गई थी. टीएमसी ने तब इस पूरे ब्लॉक में पंचायत के तीनों स्तरों पर सभी सीटें निर्विरोध जीती थीं.
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी ताजिमुल उर्फ जेसीबी की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा, ‘इस गिरफ्तारी का क्या मतलब है? वह हमीदुल का करीबी है. हमीदुल अप्रत्यक्ष रूप से उसका सपोर्ट कर रहा है. उन्हें हमीदुल को गिरफ्तार करना चाहिए.’
मजूमदार यहां टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने सड़क में इन दोनों लोगों की पिटाई को जायज ठहराया था. इस घटना को लेकर पूछे जाने पर रहमान ने सवाल किया था, ‘क्या महिला ने शिकायत की है? तो फिर आप (रिपोर्टर) लगातार इस पर क्यों हमला कर रहे हैं. महिला अपने पति के बिना ही असामाजिक गतिविधियों में लिप्त थी.’
Tags: BJP VS TMC, West bengal
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 12:53 IST