गर्मी की हो गई विदाई! आसमान में बादलों ने ली अंगड़ाई अब बस झमाझम होगी बारिश

UP Weather Update: 23 जून से लेकर 26 जून तक जिन दिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. उनमें सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, कानपुर, खैरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर सहित कई जिला शामिल है.

गर्मी की हो गई विदाई! आसमान में बादलों ने ली अंगड़ाई अब बस झमाझम होगी बारिश
हाइलाइट्स 23 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. लखनऊः उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून की गतिविधि शुरू हो गई है. भीषण गर्मी और लू से अब लोगों को राहत मिलती हुई नजर आ रही है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में जारी मानसून से पहले हो रही बारिश के कारण लू का प्रकोप लगभग खत्म हो गया है. हालांकि 25 जून तक पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम वैज्ञिनाकों का मानना है कि यूपी में 24 जून से बारिश में वृद्धि हो सकती है और इसी के तहत 24 से 26 जून के दौरान पूर्वांतल की कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. 23 जून से लेकर 26 जून तक जिन दिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. उनमें सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, कानपुर, खैरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकनगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, गाजीपुर, मऊ, बलिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सोनभद्र, प्रतापगढ़, चंदौली, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर जिला शामिल है. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ छींटे पड़े एवं उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश व गरज के साथ छींटे पड़े. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर भीषण उष्ण लहर (लू) की स्थिति रही. 23 जून के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के पूर्वाुमान के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर वर्षा व गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 23 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही तेज हवाओं के भी चलने की संभावना है. Tags: UP WeatherFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 07:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed