यूजीसी नेट सहित इन परीक्षाओं की नई डेटशीट जारी देखें यहां कब होंगे एग्जाम

UGC NET 2024 New Exam Date: यूजीसी नेट सहित इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो गई है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे सीधे इस लिंक ugcnet.nta.ac.in के जरिए नई डेटशीट चेक कर सकते हैं.

यूजीसी नेट सहित इन परीक्षाओं की नई डेटशीट जारी देखें यहां कब होंगे एग्जाम
UGC NET 2024 New Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) 2024 जून सेशन की परीक्षा की नई डेटशीट जारी हो गई है. जारी नई डेटशीट के अनुसार यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को होगी. ज्वाइंट CSIR UGC NET 2024 की परीक्षा 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. इस बीच, अखिल भारतीय आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) 2024 पहले से निर्धारित 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इससे पहले यूजीसी नेट 2024 की जून शिफ्ट की परीक्षा 18 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, हालांकि 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी गई थी. 18 जून को परीक्षा 317 से अधिक शहरों में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसके लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) द्वारा कथित पेपर लीक के बारे में जानकारी मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा के ‘सफल आयोजन’ के एक दिन बाद ही परीक्षा रद्द कर दी थी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जैसे ही यह स्पष्ट हो गया कि डार्कनेट पर यूजीसी-नेट का पेपर यूजीसी-नेट के मूल पेपर से मेल खाता है, तो हमने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया. हम जिम्मेदारी लेते हैं और सिस्टम को सुधारना होगा. यहां देखें UGC NET 2024 New Exam Date इसके अलावा, सीबीआई जांच के बाद पता चला कि पेपर 16 जून को डार्कनेट और अन्य एन्क्रिप्टेड सोशल मीडिया चैनलों पर परीक्षा से ठीक दो दिन पहले लीक हो गया था और 5 लाख रुपये से अधिक की कीमत पर बेचा गया था. पेपर कैंसिल ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा को भी प्रभावित किया जो 25 से 27 जून को आयोजित होने वाली थी. इसे शिक्षा मंत्रालय ने “अत्यधिक सावधानी के तौर पर” स्थगित कर दिया था, अगर यह परीक्षा और प्रश्नपत्र डार्क वेब पर लीक हो गए थे. यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है, ताकि भारतीय विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पीएचडी प्रोग्रामों में नामांकन के लिए योग्यता तय की जा सके. इस साल, NTA ने UGC की ओर से पेन-पेपर मोड में UGC NET का आयोजन किया था, हालांकि वर्ष 2018 से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) UGC-NET का आयोजन करता था. Tags: UgcFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 07:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed