प्रति एकड़ ₹1 लाख रुपये की कमाई जानिए कैसे बदल रही है किसानों की किस्मत
प्रति एकड़ ₹1 लाख रुपये की कमाई जानिए कैसे बदल रही है किसानों की किस्मत
Flower farming: संगारेड्डी के किसान लिली के फूलों की खेती से प्रति एकड़ एक लाख रुपये तक कमा सकते हैं. सर्दी से गर्मी तक उगने वाले इन फूलों की शादी-विवाह के सीजन में अधिक मांग होती है, जिससे अच्छा मुनाफा मिलता है.
किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! लिली के फूलों की खेती करके किसान प्रति एकड़ 1 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप भी सोच रहे हैं कि ये कैसे संभव है, तो आइए, जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. महिला किसानों का मानना है कि वे लिली के फूलों की खेती कर अच्छी आमदनी कर सकती हैं. संगारेड्डी जिले के सदाशिवपेट मंडल के पेद्दापुर गांव के किसान गोपाल ने तीन एकड़ जमीन पर लिली के फूल उगाना शुरू किया है. इस खेती से वे नियमित रूप से अच्छी आय कमा रहे हैं. पहले साल में पौधे तेजी से बढ़ते हैं और दूसरे साल से फूलों की पैदावार शुरू हो जाती है. गोपाल रोजाना 30-40 किलो फूल तोड़कर बाजार में बेचते हैं, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा होता है.
लिली के फूलों का बाजार भाव
लिली के फूलों की कीमत जगह के अनुसार बदलती है. हैदराबाद में एक किलो लिली के फूलों की कीमत 200-250 रुपये तक होती है, जबकि संगारेड्डी के स्थानीय बाजार में इन्हें 100-150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा सकता है. इस फूल की खेती सर्दी से लेकर गर्मी तक जारी रहती है. शादी-विवाह और त्योहारों के सीजन में इन फूलों की मांग बढ़ने से बाजार में इनके दाम भी अच्छे मिलते हैं, जिससे किसानों को मुनाफा बढ़ता है.
कम लागत में लिली की खेती का फायदा
लिली के फूलों की खेती में अधिक छिड़काव और महंगे कीटनाशकों की जरूरत नहीं होती. महिला किसान लक्ष्मी बताती हैं कि इस खेती से प्रति एकड़ 1 लाख रुपये तक मुनाफा कमाया जा सकता है. इसका मतलब यह है कि कम लागत में भी इस खेती से अच्छा मुनाफा हो सकता है, बशर्ते बाजार में इनकी अच्छी कीमत मिल जाए. इस खेती की एक और खासियत यह है कि इसे पर्यावरण अनुकूल तरीके से किया जा सकता है.
लिली के फूलों की मांग और भविष्य
लिली के फूलों की मांग बढ़ रही है, विशेषकर शादी-ब्याह और धार्मिक समारोहों में. इस कारण इसकी खेती का भविष्य उज्जवल नजर आता है. संगारेड्डी जैसे ग्रामीण इलाकों में किसान लिली की खेती करके अपनी आय में सुधार कर रहे हैं. यह खेती खासतौर से उन किसानों के लिए लाभदायक है, जिनके पास छोटे रकबे में खेती करने का विकल्प है. लिली के फूल की खेती उन किसानों के लिए एक आदर्श व्यवसायिक विकल्प हो सकती है जो कम लागत में अच्छी आमदनी चाहते हैं.
Tags: Farmer story, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 17:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed