टीचर को हुआ 13 साल के लड़के से प्यार मथुरा-जयपुर घूमकर बनाती रही संबंध फिर
25 अप्रैल को गांव में हड़कंप मच गया, जब रोते हुए एक मां-बाप थाने पहुंच कर शिकायत कराई कि उनके 13 साल के बच्चे के ट्यूशन टीचर ने किडनैप कर लिया. साथ ही उनके बच्चे के यौन शोषण किया. काफी मशक्कत के बाद गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर वे दोनों मिले. मगर इससे पहले वे देश के कई शहरों का सैर कर चुके थे.
