Delhi Liquor Scam: KCR की बेटी कविता का दावा- किसी भी जांच का सामना करने को तैयार

ईडी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है दिल्ली के शराब घोटाला मामले में टीआरएस नेता के कविता का नाम एक आरोपी ने लिया है. इसके बाद अब सीएम केसीआर की बेटी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं.

Delhi Liquor Scam: KCR की बेटी कविता का दावा- किसी भी जांच का सामना करने को तैयार
हाइलाइट्सईडी की रिपोर्ट पर टीआरएस नेता के कविता का बड़ा बयानकहा- किसी भी तरह की जांच के लिए हैं तैयारके कविता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप हैदराबाद. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की एमएलसी के. कविता का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर आई वह और उनकी पार्टी के नेता किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. वह उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिनमें कहा गया है कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले के आरोपियों में से एक अमित अरोड़ा की रिमांड रिपोर्ट में उनके नाम का उल्लेख किया गया है. टीआरएस नेता कविता ने कहा, ‘हम किसी भी तरह की जांच का सामना करेंगे. अगर एजेंसियां आती हैं और हमसे सवाल करती हैं तो हम निश्चित तौर पर जवाब देंगे, लेकिन मीडिया को चुनिंदा सूचनाएं लीक करके नेताओं की छवि बिगाड़ना, लोग इसे खारिज कर देंगे.’ बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप के कविता ने भाजपा पर लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित 8 राज्य सरकारों को अपदस्थ करने तथा पिछले दरवाजे की राजनीति से सत्ता छीनने का आरोप लगाया. कविता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन्हें तथा अन्य नेताओं को किसी भी गलत काम का दोषी साबित कर जेल में रखने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा, ‘मैं पीएम मोदी से अनुरोध करती हूं कि इस रवैये को बदलें. ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर चुनाव जीतना संभव नहीं है. तेलंगाना के लोगों के साथ यह बहुत मुश्किल है, जो चतुर हैं. अगर आप कहते हैं कि आप हमें जेल में रखेंगे, तो यह करें. इससे क्या होगा?  ज्यादा से ज्यादा आप हमें जेल में रखेंगे. बस इतना ही.’ ये भी पढ़ें:  Exclusive: करोड़ों के फर्जीवाड़े में झारखंड से फरार आरोपी को ED ने ‘स्टाइल’ से किया गिरफ्तार उन्होंने कहा कि चुनाव वाले राज्यों में ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों को भेजने का नियमित चलन बन गया है. जब तक टीआरएस लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी, तब तक कुछ नहीं होगा. बता दें कि  ईडी ने कहा है कि अब तक की गई जांच के अनुसार, विजय नायर ने आप के नेताओं की ओर से साउथ ग्रुप नामक एक समूह से अमित अरोड़ा सहित विभिन्न व्यक्तियों के जरिए कम से कम 100 करोड़ रुपये की घूस प्राप्त की है. एजेंसी ने कहा कि यह खुलासा अमित अरोड़ा ने अपना बयान दर्ज कराने के दौरान किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi news, ScamFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 19:18 IST