Agra: ताजमहल के साए में अनूठी रही सूरज की उपासना के महापर्व छठ की छटा

Purvanchal ka Mahaparv: आज सूरज की पहली किरण निकलने से पहले 3:30 बजे से ही घाटों पर लोगों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई थी. व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ पूजा में प्रसाद का भी विशेष महत्त्व रहता है. चार दिनों के इस महापर्व के दौरान घर की महिलाएं ठेकुआ और चावल के लड्डू बनाती हैं.

Agra: ताजमहल के साए में अनूठी रही सूरज की उपासना के महापर्व छठ की छटा
रिपोर्ट : हरिकांत शर्मा आगरा. ताजमहल के साए में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को संपन्न हो गया. पूर्वांचल की तर्ज पर अब आगरा में भी बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. छठ महापर्व की उपासना के लिए यमुना घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. व्रतियों ने विधि-विधान से छठी मइया की पूजा अर्चना की. सूरज की उपासना का यह महापर्व चार दिनों तक चलता है. अपने परिवार के कल्याण के लिए छठव्रती 36 घंटे का कठिन व्रत रखते हैं. आज सूरज की पहली किरण निकलने से पहले 3:30 बजे से ही घाटों पर लोगों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई थी. व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ पूजा में प्रसाद का भी विशेष महत्त्व रहता है. चार दिनों के इस महापर्व के दौरान घर की महिलाएं ठेकुआ और चावल के लड्डू बनाती हैं. ताजमहल के साए में छठ का नजारा ताजमहल के साए में सूरज को अर्घ्य देते हुए नजारा अपने आप में बेहद मनमोहक था. आगरा के दशहरा घाट पर बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा के लिए जुटे. ताजमहल के साए में व्रतिओं ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया. यह नजारा अपने आप में बेहद खूबसूरत था – एक तरफ सफेद संगमरमरी शाहकार इमारत ताजमहल, वहीं दूसरी तरफ उगते हुए सूरज को अर्घ देते व्रती. घाटों पर बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा के लिए जुटे थे. उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही यह पर्व समाप्त हो गया. तो वहीं प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Agra news, Chhath Mahaparv, UP newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 14:23 IST