दिवाली पर PM मोदी का बड़ा तोहफा 12850 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन
दिवाली पर PM मोदी का बड़ा तोहफा 12850 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस बार की दीपावली ऐतिहासिक है. 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है, जब अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर बने उनके मंदिर में भी हजारों दीप जलाएं जाएंगे.'
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परिवर्तनकारी स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास किया, जो भारत की स्वास्थ्य सेवा यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा. नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में आयोजित यह हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के साथ मेल खाता है, जिसमें भारत के प्राचीन चिकित्सा ज्ञान का जश्न मनाया जाता है.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ”आज पूरा देश धनतेरस और भगवान धनवंतरी की जयंती का पर्व मना रहा है. मैं आप सभी को धनतेरस और भगवान धनवंतरी की जयंती की बधाई देता हूं. आज के दिन देश में बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने घर के लिए कुछ न कुछ नया खरीदते हैं, मैं विशेष रूप से देश के व्यापारी साथियों को बधाई देता हूं. आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं.”
पढ़ें- PM मोदी के संदेश के बाद क्या कम होंगे डिजिटल अरेस्ट के मामले?
इस बार की दीपावली ऐतिहासिक- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, ”इस बार की दीपावली ऐतिहासिक है. 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है, जब अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर बने उनके मंदिर में भी हजारों दीप जलाएं जाएंगे. एक अद्भुत उत्सव होगा. ये ऐसी दीपावली होगी, जब हमारे राम एक बार फिर अपने घर आए हैं, और इस बार ये प्रतीक्षा 14 वर्षों के बाद नहीं, 500 वर्षों बाद पूरी हो रही है.”
150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है- PM मोदी
PM मोदी ने आगे कहा, ”हम सबके लिए खुशी की बात है कि आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है. ये प्रमाण है, आयुर्वेद को लेकर बढ़ रहे वैश्विक आकर्षण का. ये प्रमाण है, नया भारत अपने प्राचीन अनुभवों से विश्व को कितना कुछ दे सकता है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, जिस देश के नागरिक जितने स्वस्थ होंगे, उस देश के प्रगति की गति भी तेज होगी, इस सोच के साथ अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ तय किए हैं:-
– प्रिवेंटिव हेल्थकेयर यानी बीमारी होने से पहले का बचाव.
– समय पर बीमारी की जांच.
– मुफ्त और सस्ता इलाज, सस्ती दवाएं.
– छोटे शहरों में अच्छा इलाज, डॉक्टरों की कमी दूर करना
– स्वास्थ्य सेवा में टेक्नॉलॉजी का विस्तार.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि एक समय था, जब इलाज में लोगों के घर, जमीने, गहने सब बिक जाते थे. गंभीर बीमारी के इलाज का खर्च सुनते ही गरीब की आत्मा कांप जाती थी. पैसे की कमी की वजह से इलाज न करा पाने की बेबसी, बेचारगी गरीब को तोड़ कर रख देती थी. मैं अपने गरीब भाई-बहनों को इस बेबसी में नहीं देख सकता था, इसलिए ही ‘आयुष्मान भारत’ योजना ने जन्म लिया है.
Tags: PM ModiFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed