जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जानें लेट फीस और डेट
जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख जानें लेट फीस और डेट
Jai Prakash University Chhapra:जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी ने परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है. अब छात्र-छात्राएं 21 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि छात्रों को इसके लिए लेट फीस देनी होगी.
रिपोर्ट – धनंजय कुमार
JP University Chhapra: बिहार की जेपी यूनिवर्सिटी छपरा में पिछले कई वर्षों से स्नातक करने वाले छात्रों को सेशन लेट रहने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है. अब इस यूनिवर्सिटी से छात्रों का मोह भंग हो रहा है. बिहार की अन्य यूनिवर्सिटी के अलावा छात्रों ने बेहतर शिक्षण माहौल के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना शुरू कर दिया है. गोपालगंज जिले के कमला राय कॉलेज की भी कमोबेश यही स्थिति है. इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है. हालांकि इस बीच जेपी यूनिवर्सिटी ने राहत भरी खबर दी है. वैसे छात्र जो नामांकन तो करा लिए हैं, लेकिन पढ़ाई के लिए बाहर चले गए हैं, तो उनको परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका देने का निर्णय लिया है. बता दें कि पहले 19 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरना था. अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दी है.
गोपालगंज के कमलाराय कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रुकसाना खातून ने बताया कि जेपी यूनिवर्सिटी ने 30 सितंबर को ही परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे. दिशा निर्देश के अनुसार, 13 से 19 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म फॉर्म भरे जाने थे, लेकिन अब तिथि बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दी गई है. बता दें कि सत्र 2019-22 के स्नातक द्वितीय खंड द्वितीय खंड की परीक्षा और 2021 के ऑनर्स एवं सामान्य कोर्स के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी बढ़ा दी है. अब छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ 21 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं. इस संबंध में जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के परीक्षा विभाग ने अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य को निर्देशित भी किया है. यह भी निर्देश जारी किया है कि किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर फॉर्म मान्य नहीं होगा. फिलहाल फार्म भरने की तिथि बढ़ाए जाने के बाद वंचित वर्ग के छात्रों को एक और मौका मिल गया है.
परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को देना होगा विलंब शुल्क
गोपालगंज के कमलाराय कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रुकसाना खातून ने बताया कि जेपी विश्वविद्यालय के द्वारा अंगीभूत कॉलेज में बिना विलंब के सामान्य कोर्स के लिए 395 रुपये एवं ऑनर्स कोर्स के लिए 420 रुपये परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है. हालांकि अब छात्रों को 200 रुपये विलंब शुल्क के रूप में देने होंगे. अब छात्रों को सामान्य कोर्स के लिए 595 रुपये और विलंब शुल्क के साथ ऑनर्स कोर्स के लिए 620 रुपए देने होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 14:48 IST