विदेशी भी दे सकते हैं यह परीक्षा पास करने पर मिलती है सरकारी नौकरी

GATE 2025 Registration: गेट 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर आईआईटी रुड़की का नोटिफिकेशन चेक करके गेट परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसमें गेट 2025 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट व फीस जैसी सभी डिटेल्स दी गई हैं.

विदेशी भी दे सकते हैं यह परीक्षा पास करने पर मिलती है सरकारी नौकरी
नई दिल्ली (GATE 2025 Registration). गेट 2025 परीक्षा फरवरी में होगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगी. हर साल करीब 7 लाख अभ्यर्थी गेट परीक्षा देते हैं. जो स्टूडेंट्स गेट 2025 देना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन मोड में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. गेट 2025 परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुड़की द्वारा किया जाएगा. गेट 2025 रजिस्ट्रेशन फीस, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जैसी डिटेल्स gate.iitr.ac.in पर चेक कर सकते हैं. गेट का फुल फॉर्म ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग है (GATE Full Form). बैचलर्स की डिग्री हासिल कर चुके स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए यह परीक्षा दे सकते हैं. गेट परीक्षा स्कोर से सरकारी नौकरी भी हासिल की जा सकती है. बैचलर्स कोर्स के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी गेट 2025 परीक्षा दे सकते हैं (GATE Eligibility Criteria). जानिए गेट 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब से शुरू होगी और इसके लिए कितनी फीस जमा करनी होगी. GATE 2025 Importance: गेट 2025 पास करके किस कोर्स में एडमिशन मिलेगा? गेट 2025 परीक्षा पास करके कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के एमटेक, एमएस, पीएचडी और अन्य पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन मिल सकता है. गेट परीक्षा के जरिए आप इन कोर्सेस में एडमिशन हासिल कर सकते हैं- 1. एमटेक (Master of Technology) 2. एमएस (Master of Science) 3. पीएचडी (Doctor of Philosophy) 4. एमबीए (Master of Business Administration) 5. एमटीएम (Master of Technology Management) 6. एमइंजीनियरिंग (Master of Engineering) 7. एमसीए (Master of Computer Applications) यह भी पढ़ें- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट कब आएगा? चेक करिए लेटेस्ट अपडेट Engineering Colleges in India: गेट परीक्षा पास करके किन कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है? गेट परीक्षा के जरिए निम्नलिखित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एडमिशन मिल सकता है- 1. आईआईटी (Indian Institute of Technology) 2. आईआईएसटी (Indian Institute of Space Science and Technology) 3. एनआईटी (National Institute of Technology) 4. आईआईटीएम (Indian Institute of Technology and Management) 5. पब्लिक डोमेन विश्वविद्यालय 6. सेंट्रल विश्वविद्यालय 7. राज्य विश्वविद्यालय यह भी पढ़ें- टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है? इस IIT से पास होकर मिलेगा करोड़ों का पैकेज GATE 2025 Government Jobs: क्या गेट परीक्षा से सरकारी नौकरी मिल सकती है? जी हां, गेट परीक्षा पास करके सरकारी नौकरी हासिल की जा सकती है (GATE 2025 Sarkari Naukri for Engineers). कई सरकारी कंपनियां और एजेंसियां गेट पास उम्मीदवारों को नियुक्त करती हैं. 1- इंडियन रेलवे: गेट परीक्षा के जरिए इंडियन रेलवे में इंजीनियर के पद पर सरकारी नौकरी मिलती है. 2- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन: गेट परीक्षा पास करके इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पद पर नियुक्ति होती है. 3- नेशनल एयरोकोस्टिक एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट: गेट परीक्षा के माध्यम से नेशनल एयरोकोस्टिक एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में इंजीनियर के पद पर जॉब मिल सकती है. 4- इंडियन फायर सेवा: गेट परीक्षा स्कोर से इंडियन फायर सेवा में इंजीनियर के पद पर नियुक्ति होती है. 5- स्टेट कंपनीज: गेट परीक्षा के माध्यम से स्टेट कंपनीज में इंजीनियर के पद पर जॉब मिलती है. 6- सेंट्रल कंपनीज: कई सेंट्रल कंपनीज में इंजीनियर पद पर नौकरी के लिए गेट स्कोर मांगा जाता है. 7- रिसर्च इंस्टीट्यूट: गेट परीक्षा के माध्यम से रिसर्च इंस्टीट्यूट में इंजीनियर के पद पर नियुक्ति होती है. यह भी पढ़ें- 5000 साल पुराना है रक्षाबंधन का त्योहार, क्या हैं इसके मायने? जानें 15 FACTS GATE 2025 Registration Schedule: गेट 2025 रजिस्ट्रेशन शेड्यूल गेट 2025 रजिस्ट्रेशन डेट- 24 अगस्त से 26 सितंबर 2024 के बीच लेट फीस के साथ आवेदन 27 सितंबर से 7 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकेगा। GATE FAQs: गेट से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-जवाब हर साल लाखों अभ्यर्थी गेट परीक्षा से जुड़ी तमाम डिटेल्स गूगल पर सर्च करते हैं. जानिए गेट परीक्षा को लेकर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब- 1- GATE 2025 Date: 2025 में गेट परीक्षा कब होगी? 2025 में गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को होगी. 2- GATE Age Limit: गेट परीक्षा किस उम्र तक दे सकते हैं? गेट परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है. 3- GATE Eligibility Criteria: क्या विदेशी स्टूडेंट्स भी गेट परीक्षा दे सकते हैं? भारत के साथ ही श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका के नागरिक भी गेट परीक्षा दे सकते हैं. 4- GATE Education Qualification: गेट परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए? गेट परीक्षा देने के लिए 4 साल की इंजीनियरिंग या तकनीकी डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. 5- क्या गेट के लिए अंग्रेजी विषय की जानकारी होना जरूरी है? गेट परीक्षा अटेंप्ट करने के लिए अंग्रेजी भाषा की जानकारी होना जरूरी है. 6- गेट 2025 रजिस्ट्रेशन शेड्यूल क्या है? गेट 202 के लिए ऑनलाइन मोड में 24 अगस्त से 26 सितंबर 2024 के बीच रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 7- GATE 2025 Registration Last Date: क्या गेट 2025 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट के बाद भी आवेदन कर सकते हैं? गेट 2025 रजिस्ट्रेशन डेट मिस हो जाने की स्थिति में स्टूडेंट्स 27 सितंबर से 7 अक्टूबर 2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें लेट फीस के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे. 8- GATE 2025 Application Fees: गेट 2025 एप्लिकेशन फीस कितनी है? जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को गेट एप्लीकेशन फीस के तौर पर 1800 रुपये जमा करने होंगे. 9- गेट 2025 एप्लिकेशन की लेट फीस कितनी है? लेट फीस के साथ आवेदन करने पर 2300 रुपये जमा करने होंगे. 10- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कितना शुल्क देना होगा? एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 900 रुपये और लेट फीस के साथ आवेदन करने पर 1400 रुपये जमा करने होंगे. Tags: Competitive exams, Entrance exams, Iit roorkeeFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 18:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed