मैं कोच हूं पुलिस को दिया ये जवाब लेकिन तलाशी में जो निकला उससे उड़े होश

Muzaffarnagar Latest News : सहारनपुर एटीएस और मुजफ्फरनगर एसओजी की टीम ने दो अभियुक्तों को 500-500 रुपए के 155 नोट बरामद करते हुए अरेस्‍ट किया है. इन दोनों ने दो अन्य अभियुक्त सलीम व मुजम्मिल के नाम बताएं हैं और इन दोनों के द्वारा यह नोट उन्हें दिए गए थे जो मार्केट में इनको खपाने थे. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला.

मैं कोच हूं पुलिस को दिया ये जवाब लेकिन तलाशी में जो निकला उससे उड़े होश
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से सहारनपुर एटीएस और मुजफ्फरनगर एसओजी की टीम ने मुखबिर द्वारा सूचना पर दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 500-500 रुपये के 155 नोट बरामद किए हैं जिनकी जांच की जानी है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आये इन शातिर अभियुक्तों में एक आरोपी खुद को पूर्व नेशनल एथलीट बता रहा है, जो हाल ही में मुजफ्फरनगर स्टेडियम में रनिंग का कोच भी है. दरअसल मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर एटीएस और मुजफ्फरनगर एसओजी की टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित काली नदी से बाइक सवार दो अभियुक्त फुलेंद्र और सद्दाम को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 500-500 रुपये के 155 नकली नोट, दो मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, तीन एटीएम कार्ड और एक हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है. बताया जा रहा है कि बरामद 77,500 की इस नकली करेंसी को यह दोनों अभियुक्त लोगों को डबल रुपयों का लालच देकर मार्केट में चलने का काम करते थे. गिरफ्त में आए इन अभियुक्तों में से फुलेंद्र नाम के अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह पूर्व में नेशनल एथलीट रह चुका है और हाल ही में वह मुजफ्फरनगर स्टेडियम में रनिंग का कोच भी है. आलाधिकारियों की माने तो बरामद यह नकली करंसी एकदम ओरिजिनल दिखाई पड़ती है जिसके चलते अब पुलिस बरामद इन नोटों का फोरेंसिक (एफएसएल) प्रशिक्षण कराकर इसकी जांच कराएगी ओर ये पता लगायेगी की आखिरकार इन अभियुक्तों को ये नकली नोट कहां से मिलते हैं. पुलिस पूछताछ में बताए दो अन्‍य लोगों के नाम, तलाश शुरू   बहरहाल पूछताछ में इन अभियुक्तों ने सलीम और मुजम्मिल नाम के दो अभियुक्तों का नाम भी प्रकाश में लाया है इन्होंने बताया कि यह दोनों अभियुक्त ही इन्हें ये नकली नोट मुहैय्या करते थे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस अब जुट गई है. इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सहारनपुर व एसओजी मुजफ्फरनगर की टीम को मुखबिर खास के जरिए सूचना मिली कि दो अभियुक्त जो नकली नोट को मार्केट में खपाने का काम करते हैं उनको पकड़ा जा सकता है तो इस सूचना के आधार पर जॉइंट टीम द्वारा कार्रवाई की गई है, इसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक का नाम सद्दाम व दूसरे का नाम फुलेन्द्र है. एकदम असली जैसे दिखते हैं नकली नोट, पुलिस करा रही जांच सलीम और मुजम्मिल को जब पुलिस द्वारा पकड़ा जाएगा एवं इनसे डिटेल में पूछताछ की जाएगी तो उनकी सोर्स के बारे में जानकारी की जाएगी. फिलहाल इन दोनों उपायुक्तों ने पूछताछ में यह बताया है कि यह मार्केट में डबल रुपए का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को फंसाने का काम करते हैं. उनको 1 लाख के बदले 2 लाख या 1000 के बदले ₹2000 मतलब डबल रुपए देने की बात करके और यह नकली नोट इन में खपाते हैं. जो यह नोट पकड़े गए हैं यह देखने में असली ही प्रतीत होते हैं. इसके संबंध में इसका एफएसएल दाखिल कर परीक्षण परिणाम प्राप्त किया जाएगा. मोबाइल डाटा से मिल सकती है जानकारी, पुलिस खंगाल रही रिकॉर्ड दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है और जो नोट बरामद हुए हैं उनका सैंपल लेकर एफएसएल हेतु परिणाम के लिए भेजा जाएगा. इसमें जो फुलेंद्र है उसने यह बताया है कि यह रनिंग का कोच है और मुजफ्फरनगर के स्टेडियम में जॉब कर रहा है. इनका अपराधी इतिहास है इसके बारे में डिटेल में अभी तफ्तीश की जा रही है एवं प्रथम दृष्टियां अभी इनके खिलाफ कोई मुकदमा अभी तक होना नहीं पाया गया है. इसके संबंध में भी अभी इसे डिटेल में विवेचना के दौरान तफ्तीश की जाएगी. उनके मोबाइल डाटा रिकवरी के लिए एफएसएल भेजे जाएंगे और प्रथम दृष्टिया इन्होंने पूछताछ में बहुत ज्यादा कॉर्पोरेट नहीं किया कि उन्होंने कहां पर कितना पैसा खपाया है लेकिन विवेचना के दौरान इन तथ्यों को प्रकाश में लाया जाएगा. Tags: Fake Currency Thug Arrested, Fraud case, Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar Police, Saharanpur news, Saharanpur Police, UP policeFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 20:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed