बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रही है यह महिला जानिए कब से कर रही है काम
बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रही है यह महिला जानिए कब से कर रही है काम
सुनीता देवी ने बताया कि अब तक सैकड़ों बच्चों का स्कूलों में एडमिशन करा चुके हैं. सुनीता देवी साल 2014 से इस तरह की सामाजिक कार्यों में लगी हुई हैं. शादी के बाद सामाजिक कार्य नहीं कर पाई. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद फिर से बच्चों के भविष्य को संवारने का काम शुरू कर दिया है. दीदी के नाम से इनकी अलग पहचान बन गई है.
महाराजगंज: उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला पड़ोसी देश नेपाल से लगा हुआ है. जिले के ज्यादातर क्षेत्र ग्रामीण परिवेश वाला है. यहां बहुत से गांव और समुदाय ऐसे हैं] जहां पहुंचने के लिए जंगलों के बीच से होकर गुजरना होता है. ऐसी जगह पर लोगों में जागरूकता की कमी दिखाई देती है. ऐसे ही कम जागरूकता वाले बस्तियों में मुसहर बस्तियों का नाम आता है. यह बस्तियां खासकर सीमावर्ती क्षेत्र में और वनों से नजदीक वाले क्षेत्रों में हैं. इस समुदाय के लोगों में शिक्षा की बेहद कमी है. यहां के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सुनीता देवी लगातार प्रयास कर रही है.
संवार रहीं है मासूम बच्चों का भविष्य
दरअसल, मलिन बस्तियों के लोग अपने बच्चों को स्कूल भेज पाने में असमर्थ हैं. इनमें से बहुत से लोगों की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है. वहीं कुछ लोग अपने बच्चों से मजदूरी कराते हैं. ऐसे में बच्चों के भविष्य को लेकर कोई खास जागरूकता नहीं दिखती है. कलनही खुर्द की रहने वाली सुनीता देवी मुसहर बस्तियों में इन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है. सुनीता इन बच्चों के अभिभावकों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करती है. बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाकर भविष्य संवारने वाली सुनीता देवी मुसहर मंच से जुड़ी हैं.
सैकड़ों बच्चों का करा चुकी है एडमिशन
सुनीता देवी ने बताया कि अब तक सैकड़ों बच्चों का स्कूलों में एडमिशन कर चुके हैं. साथ ही सामाजिक कार्यों में भी लगी रहती हैं और हर तरह से लोगों की मदद भी करती हैं. सुनीता देवी साल 2014 से इस तरह की सामाजिक कार्यों में लगी हुई हैं. हालांकि शादी के बाद कुछ सालों तक वो किसी कारणवश सामाजिक कार्य नहीं कर पाई. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद फिर से बच्चों के भविष्य को संवारने का काम शुरू कर दिया है. इन बस्तियों में दीदी के नाम से प्रसिद्ध सुनीता देवी लगातार बच्चों का भविष्य संवारने के साथ लोगों को जागरुक कर रही हैं.
Tags: Education, Local18, Maharajganj News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 13:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed