टेलीग्राम पर कितने पेपर लीक हुए UGC नेट नीट से लेकर MPPSC तक में हुई चर्चा
टेलीग्राम पर कितने पेपर लीक हुए UGC नेट नीट से लेकर MPPSC तक में हुई चर्चा
Telegram Ban in India: इन दिनों सोशल मीडिया पर टेलीग्राम की जबरदस्त चर्चा हो रही है. भारत में इसे जल्द ही बैन किए जाने की खबरें वायरल हो रही हैं. टेलीग्राम जून में भी काफी लोकप्रिय हुआ था. तब इस पर यूजीसी नेट, नीट यूजी, एमपीपीएससी जैसे पेपर लीक होने की खबरें सामने आई थीं. जानिए टेलीग्राम पर अब तक कौन-कौन से पेपर लीक हुए हैं.
नई दिल्ली (Telegram Ban in India). व्हॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं. ज्यादातर लोग रोजाना इनका इस्तेमाल कर रहे हैं. किसी तरह का शुल्क नहीं लगने की वजह से ये सभी के लिए आसानी से एक्सेसिबल भी हैं. इन दिनों टेलीग्राम बैन होने की खबरें ट्रेंड हो रही हैं. भारत में टेलीग्राम को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की भी मांग की जा रही है. बता दें कि पेपर लीक मामलों में भी टेलीग्राम पर कई बार संदेह जताया जा चुका है.
टेलीग्राम को काफी सिक्योर माना जाता है यानी इस पर शेयर की जाने वाली बातों को गोपनीय रखने का प्रावधान है. बीते कुछ महीनों में कई पेपर लीक मामले सामने आए हैं. यूजीसी नेट, एमपीपीएससी, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और नीट यूजी पेपर लीक मामलों ने खास तौर पर सुर्खियां बटोरीं. सिर्फ यही नहीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी पेपर लीक करने व अफवाहें फैलाने में टेलीग्राम को नंबर 1 सोर्स माना गया था. जानिए पेपर लीक और टेलीग्राम की हिस्ट्री.
टेलीग्राम पर कितने पेपर लीक हुए?
टेलीग्राम पर यूजर की सेटिंग के हिसाब से उनके नाम, नंबर, फोटो जैसी पहचान को गोपनीय रखा जाता है. टेलीग्राम पर कोई क्राइम होने पर गुमनाम रहना आसान है. ऐसे में पेपर लीक जैसी घटनाओं को अंजाम देकर लोग गायब हो जाते हैं. कई मामलों में उन्हें पकड़ पाना भी नामुमकिन साबित होता है. जानिए अब तक टेलीग्राम पर पेपर लीक के कितने मामले सामने आए.
1- यूजीसी नेट 2024 (UGC NET Paper Leak)- यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून 2024 को हुई थी. इसमें 9 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इसके लिए 317 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 19 जून 2024 को यूजीसी नेट पेपर लीक खबर बाहर आने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. जांच में पता चला था कि यूजीसी नेट पेपर टेलीग्राम पर लीक हुआ था.
यह भी पढ़ें- यूजीसी नेट के पेपर लीक को लेकर हुए कई खुलासे, अब दोबारा कब होगी परीक्षा
2- नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG Paper Leak)- नीट यूजी परीक्षा 5 मई को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नीट यूजी पेपर लीक मामले के तार बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा जैसे कई जिलों से जुड़े हुए पाए गए थे (NEET UG 2024). जांच में पता चला था कि नीट यूजी पेपर लीक भी टेलीग्राम से ही मुकम्मल किया जा सका था.
यह भी पढ़ें- नीट यूजी पेपर लीक किसने किया? रिपोर्ट में क्या है?
3- एमपीपीएससी पेपर लीक (MPPSC Paper Leak)- जून में मध्यप्रदेश पीएससी पेपर लीक होने की खबर भी सामने आई थी. उसमें भी टेलीग्राम पर लीक हुए पेपर को 100 प्रतिशत सटीक बताया गया था. इसके अलावा इसी प्लेटफॉर्म पर पेपर को 2.5 हजार रुपये में बेचने की बात भी हुई थी. राज्य में यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था.
4- यूपी पुलिस पेपर लीक (UP Police Paper Leak)- उत्तर प्रदेश में इन दिनों यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. यूपी पुलिस पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि UPPBPB ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा फरवरी में हुई थी. तब यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- 6 लाख से ज्यादा ने छोड़ा यूपी पुलिस Exam, चौंकाने वाले हैं 3 दिनों के आंकड़े
5- बोर्ड परीक्षा पेपर लीक (Board Exam Paper Leak)- सीबीएसई, यूपी, एमपी, बिहार बोर्ड परीक्षा के दौरान भी पेपर लीक होने की खबरें सामने आई थीं. jharkhabar.com इन दावों के सच होने की पुष्टि नहीं करता है लेकिन तब भी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसमें टेलीग्राम की संदिग्ध भूमिका के बारे में लिखा गया था.
Tags: MPPSC, NEET, Paper Leak, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 12:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed