Covid KP3: इस देश में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री जानें लक्षण और बचाव

Covid KP.3 Variant: दुनियाभर में कहर ढा चुका कोरोना वायरस अब फिर एक नए रूप में दस्तक दे चुका है. इस नए वेरिएंट का नाम KP.3 है. इसका खतरा जापान में तेजी से बढ़ने लगा है. माना जा रहा कि जापान में कोविड-19 संक्रमण की ये 11वीं लहर है. आइए जानते हैं कोरोना के नए वायरस KP.3 के लक्षण क्या हैं?

Covid KP3: इस देश में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री जानें लक्षण और बचाव
Covid KP.3 Variant: दुनियाभर में कहर ढा चुका कोरोना वायरस अब फिर एक नए रूप में दस्तक दे चुका है. यह वायरस JN.1 वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. जी हां, कोरोना के इस नए वेरिएंट का नाम KP.3 है. इसका खतरा जापान में तेजी से बढ़ने लगा है. माना जा रहा कि जापान में कोविड-19 संक्रमण की ये 11वीं लहर है. वहीं, तेजी बढ़ते कोरोना के इस नए वेरिएंट ने फिर से लोगों में खौफ भर दिया है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गई है. ऐसे में कुछ संक्रमण के कुछ लक्षणों पर विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है. अब सवाल है कि आखिर कोरोना के नए वायरस KP.3 के लक्षण क्या हैं? कैसे करें बचाव? इस बारे में जानकारी दे रहे हैं डॉ. अंबेडकर सेंटर फॉर बायोमेडिकल रिसर्च नई दिल्‍ली के वायरोलॉजिस्ट प्रोफेसर (डॉ.) सुनीत के सिंह- केपी.3 वैरिएंट के लक्षण एक्सपर्ट के मुताबिक, कोरोना के नए वेरियंट KP.3 के लक्षण JN.1 वैरिएंट से मिलतेजुलते हैं. समय रहते इन लक्षणों की पहचान कर इलाज जरूरी है. इस संक्रमण में बुखार या ठंड लगना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, थकान, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध की हानि, गला खराब होना, नाक बंद होना या बहना, मतली या उलटी और दस्त जैसी परेशानी शुरुआती लक्षण हैं. इसके अलावा, यदि छाती में लगातार दर्द, जागने में परेशानी, त्वचा के रंग में बदलाव, होंठ या नाखूनों का रंग पीला होने जैसी परेशानी में भी डॉक्टर की सलाह जरूरी है. इन लोगों में खतरा अधिक KP.3 वेरिएंट ओमिक्रॉन से निकला है. यह वेरिएंट पहले के JN.1 वेरिएंट से भी खतरनाक साबित हो रहा है. ऐसे में एहतियात बेहद जरूरी है. इस वेरिएंट में बुजुर्गों, डायबिटीज और हृदय मरीजों में खतरा अधिक है. दरअसल, इस संक्रमण की चपेट में आते ही इम्युनिटी तेजी से घटती है, जिससे जोखिम बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है. जानें कितना खतरनाक KP.3 वैरिएंट राहत की बात ये है कि KP.3 वेरिएंट के ज्यादातर मामले गंभीर स्थिति में नहीं हैं. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में चिकित्सा सुविधाओं में पिछले सप्ताह की तुलना में 1 से 7 जुलाई तक संक्रमण में 1.39 गुना और 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. ये भी पढ़ें:  एक ऐसा वायरस, जो ले रहा बच्‍चों की जान, क्‍यों पड़ा इसका नाम चांदीपुरा? जानें कितने साल पुरानी है यह बीमारी ये भी पढ़ें:  Stress: चेहरे की रंगत छीन बदसूरत बना देगा तनाव…! जवानी में ही दिखने लगेगा बुढ़ापा, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके KP.3 से बचने के उपाय डॉक्टर के मुताबिक, कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए कुछ एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. इसमें कोरोना टेस्ट, वैक्सीन लें और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन करें. इसके अलावा, बाहर निकलने पर मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए और साबुन से बार-बार हाथ धोएं. वहीं, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना बिलकुल न भूलें. Tags: Health News, Health tips, Japan News, Kovid 19, LifestyleFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 11:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed