J&K चुनाव: वो 3 नाम जिसने BJP को कैंडिडेट लिस्ट वापस लेने को किया मजबूर
J&K चुनाव: वो 3 नाम जिसने BJP को कैंडिडेट लिस्ट वापस लेने को किया मजबूर
BJP Candidate List For Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है. मगर इस लिस्ट के जारी होने से भाजपा के भीतर की आंतरिक कलह भी उजागर हो गई.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मुनादी हो चुकी है. भाजपा की पहली कैंडिडेट लिस्ट भी सामने आ गई है. मगर इस कैंडिडेट लिस्ट से भाजपा की आंतरिक कलह भी सामने आ गई. भाजपा ने काफी माथापच्ची के बाद सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 16 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी. इससे पहले भाजपा ने तीनों चरणों के लिए कुल 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इसमें दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम थे. मगर बाद में कुछ नामों की वजह से भाजपा को अपनी पहली ही कैंडिडेट लिस्ट वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा.
जी हां, भाजपा ने जो अब फाइनल कैंडिडेट लिस्ट जारी की है, उसमें 15 उम्मीदवारों के नाम हैं. हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद इस लिस्ट में संशोधन किया गया और एक उम्मीदवार के नाम को जोड़ा गया. इस तरह भाजपा ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है. ये सभी उम्मीदवार पहले चरण के लिए हैं. पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के 16 विधानसभा क्षेत्रों और जम्मू क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 18 सितंबर को मतदान होगा. अब सवाल है कि आखिर वे कौन ऐसे नाम हैं, जिसने भाजपा को अपनी कैंडिडेट लिस्ट वापस लेने पर मजबूर कर दिया?
ये तीन नाम है वजह
सूत्रों की मानें तो जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने जिन 44 उम्मीदवारों की लिस्ट वापस ली है, उनमें छह नेता ऐसे हैं, जो पहले दूसरी पार्टियों में थे. इनमें तीन नाम ऐसे हैं, जिनकी वजह से ही पार्टी को अपनी कैंडिडेट लिस्ट वापस लेनी पड़ी. ये तीन नाम हैं- चौधरी जुल्फिकार, सैयद मुश्ताक बुखारी और मुर्तजा खान. चौधरी जुल्फिकार अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. सैयद मुश्ताक बुखारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता रह चुके हैं. मुर्तजा खान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक थे. माना जा रहा है कि इन नामों पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी थी. इसकी वजह से ही भाजपा को संशोधित लिस्ट जारी करने पर मजबूर होना पड़ा.
पहले कितने कैंडिडेट का नाम?
बता दें कि पहले तीनों चरणों के लिए कुल 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी, जिसमें दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम थे. हालांकि, बाद में दूसरे और तीसरे चरण के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची वापस ले ली गई और फिर सिर्फ पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी की गई. इस बीच, जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय में मूल सूची में जारी कुछ नामों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने प्रदर्शन और नारेबाजी भी की. भाजपा की कैंडिडेट लिस्ट पर ऐसा बवाल मचा कि पार्टी को इसमें संशोधन करके फिर से जारी करना पड़ा.
कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
दरअसल, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींदर रैना ने जहां शुरुआती सूची पर नाराजगी को तवज्जो नहीं दी, वहीं विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि मेहनती कार्यकर्ताओं की जगह ‘पैराशूट उम्मीदवारों’ को चुना गया. पहले चरण के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची में तीन पूर्व विधायक और एक महिला उम्मीदवार शगुन परिहार शामिल हैं. शगुन के पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की नवंबर 2018 में किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिहार बंधु भाजपा से जुड़े थे. शुरुआती लिस्ट में जम्मू क्षेत्र के 36 और कश्मीर घाटी के आठ क्षेत्रों को शामिल किया गया था.
कब-कितने चरण में चुनाव?
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए चुनाव के पहले चरण के तहत 18 सितंबर, दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और तीसरे व आखिरी चरण के तहत एक अक्टूबर को मतदान होगा. रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी. दूसरे और तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया क्रमश: 29 अगस्त और 5 सितंबर से शुरू होगी.
लास्ट विधानसभा चुनाव कब?
यह विधानसभा चुनाव, अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए सरकार चुनने का मंच तैयार करेगा. जम्मू-कश्मीर में 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 25 सीट जीती थीं. तब यह पूर्ण राज्य था. पार्टी कांग्रेस को यहां कांग्रेस से चुनौती मिल रही है. कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है, खासकर जम्मू क्षेत्र में. यह क्षेत्र 2014 से भाजपा का गढ़ रहा है.
Tags: Assembly elections, Bjp candidates list, Jammu and kashmirFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 12:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed