यह भारत है जिसने दिया धोखा वह भी है मोदी के शपथ समारोह का मेहमान
यह भारत है जिसने दिया धोखा वह भी है मोदी के शपथ समारोह का मेहमान
Oath-Taking Ceremony Of PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी शामिल होंगे. उनको भी दूसरे पड़ोसी देशों के नेताओं के साथ निमंत्रण भेजा गया है. मुइज्जू के सत्ता संभालने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है.
नई दिल्ली. भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को आमंत्रित किया है. वह श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के नेताओं में से एक हैं, जो मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालते हुए देखेंगे. मुइज्जू को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की लोकसभा चुनाव में जीत के बाद मोदी को बधाई देने के एक दिन बाद आमंत्रित किया गया था. मुइज्जू ने X पर एक पोस्ट में कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा और भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को 2024 के भारतीय आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता के लिए बधाई. मैं अपने दोनों देशों के लिए साझा समृद्धि और स्थिरता की खोज में हमारे साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.’
पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने कहा कि मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. विक्रमसिंघे ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और फोन कॉल पर मोदी को चुनावी जीत के लिए बधाई दी. राजनयिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बात की और उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.
नई पर्लियामेंट में बैठेंगे धनकुबेर, 93% सांसद होंगे करोड़पति, जानें टॉप-3 में कौन?
बताया गया है कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाना तय है. मोदी ने प्रचंड के साथ अलग से फोन पर बातचीत की. सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों के नेताओं ने मोदी के पहले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था, जब उन्होंने भाजपा की भारी चुनावी जीत के बाद प्रधानमंत्री के रूप में बागडोर संभाली थी. 2019 में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेताओं ने भाग लिया था, जब वह लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि भाजपा चुनावों में अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर सकी, लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 543 में से 293 सीटें हासिल कीं. निचले सदन में बहुमत का आंकड़ा 272 है.
Tags: Maldives, Pm narendra modi, PM Narendra Modi NewsFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 06:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed