उत्तराखंड: गैरसेंण या देहरादून कहां होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र क्यों दुविधा में है धामी सरकार
उत्तराखंड: गैरसेंण या देहरादून कहां होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र क्यों दुविधा में है धामी सरकार
Uttarakhnad News: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गैरसैंण में कराने को लेकर बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों का ढुलमुल रवैया रहा है. इसके उलट निर्दलीय और बसपा विधायकों ने स्पष्ट कह दिया है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी में केवल गृष्मकालीन सेशन हो, शीतकालीन सेशन देहरादून में हो.
देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र के देहरादून में ही होने के आसार हैं. दरअसल, कांग्रेस गैरसैंण में विधानसभा सत्र कराने की मांग उठा रही है, लेकिन इसके बीच हरिद्वार के दो विधायकों ने देहरादून में ही शीतकालीन सत्र कराने का अनुरोध किया है. इस संबंध में दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है और गैरसैंण में अत्यधिक ठंड होने की बात कही.
बता दें कि विधानसभा सत्र के स्थल के चयन का फैसला प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार को करना है. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सोमवार को सत्र की तैयारी को लेकर सर्वदलीय बैठक की थी. इसमें कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने गैरसैंण में सत्र आहूत करने का मुद्दा उठाया था. हालांकि, स्पीकर ने इस सवाल को यह कहकर टाल दिया था कि सत्र की तिथि और स्थल के बारे में निर्णय प्रदेश सरकार को करना है.
दरअसल, उत्तराखंड में इन 22 सालों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की सरकारें रही हैं. लेकिन, जब-जब विधानसभा सेशन के लिए गैरसैंण के रूप में पहाड़ चढ़ने की बात आई, नेताओं का हर बार गोलमोल रवैया देखने को मिला है. जब बीजेपी सत्ता में होती है, तो गैरसैंण पर गोलमोल जवाब होता है और जब कांग्रेस सत्ता में होती है, तो उसका जवाब भी गोलमोल होता है.
हालत ये है कि स्पीकर ऋतु खंडूरी ने सर्वदलीय मीटिंग बुलाई, लेकिन स्पीकर भी तय नहीं कर पाई कि सेशन होगा तो होगा कहां? विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस सर्वदलीय मीटिंग पर भी सवाल उठते रहे; क्योंकि उन्होंने भी फैसला अंत में सरकार पर टाल दिया. अब मंत्री से लेकर विधायक भी कह रहे हैं कि सरकार जहां तय करेगी, वहां जाएंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि ये डिसीजन कैबिनेट को लेना है, जो उसका फैसला होगा वहां सेशन बुलाया जाएगा. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि मुझे गैरसैंण चढ़ने में कोई गुरेज नहीं है. लेकिन मैं सरकार का अंग हूं, बिना निर्णय के मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकता.
लेकिन, दूसरी ओर निर्दलीय विधायक भी हैं, जो खुलकर कह रहे हैं कि सेशन देहरादून में होना चाहिए. निर्दलीय विधायक संजय डोभाल, उमेश कुमार और बसपा विधायक शहजाद ने बकायदा मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. पत्र में मांग की गई है कि शीतकालीन सेशन देहरादून में ही होना चाहिए. गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी है, वहां ग्रीष्मकाल का सेशन हो.
बसपा विधायक शहजाद तो और भी खुलकर कह चुके हैं कि गैरसैंण में विधान भवन काफी हाइट पर है. वहां में बारिश और बर्फबारी होती है. ऐसे में वहां ठंड में सेशन नहीं होना चाहिए. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी गैरसैंण में सेशन कराने की मांग कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार गैरसैंण में सेशन कराने से बच रही है, क्योंकि वो गैरसैंण में आज तक कुछ कर नहीं पाई है. गैरसैंण में विकास के नाम पर कुछ हुआ नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CM Pushkar Singh Dhami, Dehradun news, Uttarakhand assembly, Uttarakhand CM, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 09:29 IST