The vishvasnews.com Fact Check: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन पड़ताल में पाया गया कि यह वीडियो काफी पुराना है. इस लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ लोग इसे अभी का बताकर फिर से शेयर कर रहे हैं. 25 सेकंड के इस वीडियो में सीएम योगी को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि यह बैनर नीचे कर दो, नहीं तो हमेशा के लिए बेरोजगार हो जाओगे. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को अब लोकसभा चुनाव के बीच अभी का बताकर वायरल कर रहे हैं.
vishvasnews.com ने इसकी जांच की. यह भ्रामक साबित हुआ. इंटरनेट पर यह वीडियो 2019 से मौजूद है. इस वीडियो को कुछ लोग जानबूझकर लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शेयर कर रहे हैं.
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Mohd Shameem Manihar ने 5 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो एक ग्रुप में पोस्ट करते हुए लिखा, “छात्र नौजवानों को योगी जी मंच से खुली धमकी दे रहे हैं. बैनर हटाओ नहीं तो हमेशा के लिए बेरोजगार कर दूंगा.” वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है. इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं. पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें.
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए दावे के आधार पर कीवर्ड बनाए. फिर इन्हें गूगल ओपन सर्च टूल के जरिए सर्च किया. हमें कई न्यूज वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर वीडियो से जुड़ी खबर मिली. यूपी न्यूज बुलेटिन नाम के एक यूट्यूब चैनल ने 14 अप्रैल 2019 को इस वीडियो को अपलोड किया था. इसके बारे में कोई खास जानकारी यहां नहीं दी गई गई थी.
सर्च के दौरान जनसत्ता की वेबसाइट पर एक खबर मिली. इसे 19 फरवरी 2020 को पब्लिश किया गया था. सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के वायरल वीडियो के आधार पर यह खबर बनाई गई थी.
इसी तरह इस वीडियो से जुड़ी एक खबर हमें वन इंडिया डॉट कॉम पर भी मिली. इसे 19 फरवरी 2020 को पब्लिश करते हुए लिखा गया, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम योगी प्रदर्शन कर रहे लोगों को कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘बैनर नीचे कर दो नहीं तो हमेशा के लिए बेरोजगार रह जाओगे. हटाओ उसको. ऐसे नमूनों को पहले बाहर कर दिया करो.’ बता दें, वीडियो में विरोध-प्रदर्शन की आवाज भी सुनाई दे रही है.” पूरी खबर यहां पढ़ें.
जब 2020 में यह वीडियो वायरल हुआ था, तब नवजीवन डॉट कॉम ने भी इसे लेकर एक खबर पब्लिश की थी. खबर के अंदर कई एक्स हैंडल पर मौजूद वीडियो को देखा जा सकता है. #UttarPradesh के मुख्यमंत्री #YogiAdityanath का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को लेकर योगी यह कहते सुने जा रहे हैं कि बैनर नीचे कर दो नहीं तो हमेशा के लिए बेरोजगार रह जाओगे। https://t.co/AOgh2wfRTF
— Navjivan (@navjivanindia) February 19, 2020
गूगल सर्च के दौरान हमें पंजाब केसरी की वेबसाइट पर एक खबर मिली. इसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगरा में रैली के दौरान अभ्यर्थियों ने भर्ती की मांग को लेकर पोस्टर लहराए और साथ में नारेबाजी शुरू कर दी. योगी ने कहा, ‘बैनर नीचे कर दो, नहीं तो हमेशा के लिए बेरोजगार रह जाओगे. योगी ने सुरक्षाकर्मियों से कहा, ‘ऐसे नमूनों को पहले बाहर कर दिया करो.’
यह खबर 16 अप्रैल 2019 को पब्लिश की गई. पूरी खबर को यहां पढ़ा जा सकता है.
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते यूपी भाजपा के प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट गलत है. ऐसी कोई घटना हाल फिलहाल में नहीं हुई है.
विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से वायरल वीडियो में हुई घटना के संदर्भ की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि, यह कन्फर्म है कि वायरल वीडियो वर्ष 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है.
पड़ताल के अंत में FB User Mohd Shameem Manihar के अकाउंट की जांच की गई. यूजर के अकाउंट को 14 हजार लोग लाइक करते हैं, जबकि फॉलोअर्स की तादाद 42 हजार से ज्यादा है. सोशल स्कैनिंग में पता चला कि अकाउंट लखनऊ से संचालित होता है.
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वायरल वीडियो 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसका लोकसभा चुनाव 2024 से कोई संबंध नहीं है.
(This story was originally published by vishvasnews.com. Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by jharkhabar.comindia.com staff)
Tags: Fact CheckFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 18:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed