दिल्ली धमाके के 2 दिन बाद टीन शेड पर मिला कटा हाथ 200 मीटर दूर कैसे पहुंचा

Delhi Car Blast Latest Updates: दिल्ली के रेड फोर्ट के पास 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट की जांच में एक नया मोड़ आ गया है. धमाके के 3 दिन बाद लाजपत राय मार्केट में एक टीन शेड की छत पर एक कटा हुआ इंसानी हाथ मिला है. आखिर यह इंसानी हाथ किसका है, इस पर जांच जारी है. इस घटना से आतंकी हमले की भयावहता समझी जा सकती है.

दिल्ली धमाके के 2 दिन बाद टीन शेड पर मिला कटा हाथ 200 मीटर दूर कैसे पहुंचा