स्टार्टअप का है दौर आप भी शुरू कर सकते हैं बिजनेस नोट करें एक्सपर्ट के टिप्स

Career Tips for Young Entrepreneurs: इन दिनों स्टार्टअप का दौर है. ज्यादातर स्टूडेंट्स कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही स्टार्टअप यानी अपने बिजनेस पर भी फोकस करने लगते हैं. बिजनेस बैकग्राउंड के बिना इस फील्ड में नाम कमाने और धाक जमाने के लिए एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है. इससे स्टार्टअप के चेलेंज समझना और उन्हें ओवरकम करना आसान हो जाएगा.

स्टार्टअप का है दौर आप भी शुरू कर सकते हैं बिजनेस नोट करें एक्सपर्ट के टिप्स
नई दिल्ली (Career Tips for Young Entrepreneurs). कोरोना काल के बाद से जॉब मार्केट में काफी उथल-पुथल मच गई है. कई क्षेत्रों में नौकरियां नाम मात्र के लिए रह गई हैं. ऐसे में युवा स्टार्टअप पर फोकस करने लगे हैं. वह नौकरी के बजाय छोटा-बड़ा, किसी भी तरह का बिजनेस करना बेहतर मान रहे हैं. कई युवा बीटेक, एमबीए की डिग्री लेकर अपने स्टार्टअप पर फोकस कर रहे हैं. स्टार्टअप में नाम बनाने के लिए एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है. स्टार्टअप एक नया बिजनेस वेंचर है, जो आमतौर पर इनोवेटिव प्रोडक्ट या सर्विस के साथ शुरू किया जाता है. यह एक छोटा व्यवसाय है, जो तेजी से विकास और विस्तार की संभावना रखता है. आप इसमें कितने सक्सेसफुल होंगे, इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता है. लेकिन अपनी तरफ से बेस्ट देने के लिए इसके बेसिक्स समझना जरूरी है. साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि स्टार्टअप में किस तरह के चैलेंजेस आ सकते हैं. Petonic Infotech के को-फाउंडर यशराज भारद्वाज से जानिए कुछ टिप्स- 1. खुद पर और अपने सपने पर भरोसा करें अपने बिजनेस आइडिया पर भरोसा और उसे आगे बढ़ाने के लिए जुनून होना जरूरी है. बिजनेस को अपना बच्चा मानकर आगे बढ़ाना चाहिए. आपका वेंचर छोटा हो या बड़ा, उसकी शुरुआत करने से पहले उसके फायदे और नुकसान पता होने चाहिए. छोटे कदम उठाएं और स्टार्टअप को धीरे-धीरे ग्रो होने दें. यह भी पढ़ें- हर दिन करें ये 5 काम, लाइफ में कभी नहीं होंगे फेल, IFS अफसर ने बताया सीक्रेट 2. मेंटॉर होना है जरूरी आपका मार्गदर्शन करने के लिए एक गाइड का होना जरूरी है. अपनी इंडस्ट्री के किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें, जो आपको टिप्स दे सके और सामान्य नुकसान से बचने में आपकी मदद भी कर सके. एक मेंटॉर सपोर्ट सिस्टम प्रदान करता है. इससे आपको बहुत फायदा मिल सकता है. 3. टीम में हों बेस्ट लोग अपने स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए एक अच्छी और मजबूत टीम का होना जरूरी है. आपकी टीम को आपके विजन पर यकीन होना चाहिए. अपने आस-पास ऐसे लोगों को रखें, जो आपकी लीडरशिप को सम्मान दें और आपके बिजनेस में आपकी तरह ही इन्वेस्टेड हों. 4. नेटवर्किंग से बनेगी बात कनेक्शन डेवलप करने के लिए नेटवर्किंग बहुत जरूरी है. स्टार्टअप बिजनेस को समझने के लिए इवेंट्स अटेंड करें, अपनी जैसी सोच वाले लोगों से मुलाकात करें और उनके साथ रिश्ते बनाएं और निभाएं. स्ट्रॉन्ग नेटवर्किंग लंबे समय तक काम आएगी और इससे नए अवसर भी मिलेंगे. यह भी पढ़ें- विदेश में पढ़ाई के साथ कर सकते हैं नौकरी, फिक्स हैं काम के घंटे, जानें कैसे 5. फेल होने के लिए भी रहें तैयार असफलता भी इस प्रोसेस का हिस्सा है. कई बार आपको लगेगा कि चीजें आपके फेवर में नहीं हैं. ऐसे समय पर हिम्मत न हारें. नुकसान हो जाने पर भी हौसला बनाए रखें. अपनी गलतियों से सबक लें और खुद पर भरोसा रखें. यह भरोसा रखें कि सब अच्छा और आपके मुताबिक होगा. 6. प्लान से मिलेगी ग्रोथ किसी भी काम को करने से पहले उसका प्लान बनाना जरूरी है. लेकिन सिर्फ प्लान बनाना ही सबकुछ नहीं होता है, उस पर एग्जीक्यूट करना भी आना चाहिए. एक्शन पर फोकस करें और अपने आइडियाज को हकीकत में उतारें. इसमें वक्त लग सकता है लेकिन आगे स्टेप लेने से न कतराएं. 7. फीडबैक और क्रिटिसिज्म से न हों निराश कस्टमर्स, टीम मेंबर्स और स्टेकहोल्डर्स से फीडबैक लेते रहें. इससे अपनी गलतियां पता चलती हैं और ग्रोथ के नए अवसर भी मिलते हैं. वहीं, आलोचना से आपको अपनी कमियां और उन्हें सुधारने के तरीके भी पता चलेंगे. इससे स्टार्टअप में ग्रोथ की पॉसिबिलिटी बढ़ जाती है. 8. खुद पर करें फोकस लॉन्ग टर्म सक्सेस के लिए सेल्फ केयर बहुत जरूरी है. यह आपको ओवररेटेड लग सकता है, लेकिन खुद के लिए समय निकालना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप रिलैक्स कर सकते हैं, अपना पसंदीदा शो देख सकते हैं या स्पा के लिए जा सकते हैं. खुद को फिट रखने से बैलेंस बनाने में मदद मिलती है. यह भी पढ़ें- मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स की बहार, किसी में भी लें एडमिशन, जान लें योग्यता 9. हमेशा रहें अप-टु-डेट आज के दौर में नई जानकारी और टेक्नोलॉजी के साथ अपडेटेड रहना जरूरी है. हालांकि इसके लिए आपका मीडियम यानी सोर्स सही होना चाहिए. अपनी फील्ड से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स पर नजर रखने के लिए रिसर्च करें, किताबें पढ़ें, पॉडकास्ट सुनें. 10. अपने विजन पर रखें नजर स्टार्टअप के क्षेत्र में कदम रखते ही उसमें सफल हो जाने की कोई गारंटी नहीं है. आपका यह सफर लंबा हो सकता है. अपनी कहानी खुद लिखें, उसकी तुलना दूसरों से न करें. बस अपने लिए लक्ष्य बनाते चलें और उन्हें हासिल करने पर फोकस करें. Tags: Start Up, Starting a business, Startup IdeaFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 15:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed