10 दिन से दिल्ली की हवा जहरीली AQI 380 तक स्मॉग वाले शहर में एक और टेंशन

दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है. स्मॉग के बाद अब धुंध ने भी शहर को अपने चपेट में ले लिया है. रविवार की सुबह 7 बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 बना हुआ है, जो शनिवार के 356 के मुकाबले थोड़ा बेहतर ही है, लेकिन एक्यूआई अभी भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.

10 दिन से दिल्ली की हवा जहरीली AQI 380 तक स्मॉग वाले शहर में एक और टेंशन
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा रिकॉर्ड 10वें दिन भी जहरीली बनी हुई है. जो ‘बहुत खराब’ की श्रेणी है. स्मॉग और शहर की गाड़ियों से निकलने वाले धुंओं के साथ-साथ और भी कई प्रकार की कंस्ट्रक्शन गतिविधियों के कारण शहर में प्रदूषण स्तर बढ़ा हुआ है. शनिवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई शाम के 6 बजे तक 351 दर्ज की गई थी तो, रविवार की सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 339 दर्ज हुई. दिन चढ़ते ही वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना जताई गई है. वहीं, आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में धुंध का पहरा बढ़ गया है. विजिबिलिटी भी कम हो गई. लोगों को सांस लेने में और भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार को दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ बैठक की. बैठक में अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले एंड-ऑफ-लाइफ (EoL) वाहनों (15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन और 10 साल से पुराने डीजल वाहन) को हटाने के प्रयासों को तेज करने का निर्देश दिया, जो अभी भी दिल्ली में उपयोग में हैं. शहर में PM2.5 की सांद्रता भी नियत से 32 गुना अधिक बना हुआ है. यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है. ये पढ़ें- बंगाल की खाड़ी में फिर से हलचल, 4 दिनों तक खूब होगी बारिश, IMD का कोहरे का अलर्ट दिल्ली में प्रदूषण फैलाने में किसकी कितनी हिस्सेदारी भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) ने बताया कि देश की राजधानी की प्रदूषण में सबसे ज्यादा किसका योगदान है. मिले आंकड़ों के अनुसार, ट्रांसपोर्ट विभाग 11.43 प्रतिशत, आवासीय क्षेत्र 2.872 प्रतिशत, फैक्ट्री 2.537 प्रतिशत, कंस्ट्रक्शन 1.492 प्रतिशत, ऊर्जा क्षेत्र का 1.317 प्रतिशत, पराली या कचरा का 1.043 प्रतिशत और सड़क की धूल का योगदान 0.82 प्रतिशत है. 300 से 400 के बीच रहेगा एक्यूआई केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के कई क्षेत्रों में अभी भी AQI का स्तर 370 और 400 के बीच दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में भी एक्यूआई में सुधार की गुंजाइश नहीं दिख रही है. कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई 400 के स्तर को भी पार कर गया है. दिल्ली में दिन के समय भी धुंध की स्थिति रही. हवाएं 04-06 किमी प्रति घंटे तक चल रही हैं. रात के दौरान हवाओं के शांत रहने की वजह से प्रदूषण के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है. आज एक्यूआई कहां पर कितना दर्ज हुआ सुबह के सात बजे तक दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर एक्यूआई का विवरण कुछ इस प्रकार रहा- आनंद विहार में 351, अशोक विहार में 353, बुराड़ी क्रॉसिंग में 331, बवाना में 383, चांदनी चौक में 207, द्वारका सेक्टर-8 में 341, जेएलएन स्टेडियम में 327, जहांगीरपुरी में 370, मुंडका में 358, आईजीआई एयरपोर्ट के पास 326, आरके पुरम एरिया में 368, पंजाबी बाग 352, ओखला फेज-2 में 339, वजीरपुर में 366, दिलशाद गार्डन में 258, पटपड़गंज में 345 एक्यूआई दर्ज किया गया. Tags: Delhi air pollution, Delhi AQIFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 07:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed