VP चुनाव में कांग्रेस के कितने सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग BRS विधायक का दावा

BRS विधायक पाडी कौशिक रेड्डी ने दावा किया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के 15 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग कर NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया है. उनका आरोप है कि इनमें से 8 सांसद तेलंगाना से हैं और यह सब मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के निर्देश पर हुआ.

VP चुनाव में कांग्रेस के कितने सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग BRS विधायक का दावा