लाल किले पर ध्वजारोहण में शामिल होंगी लखपति दीदी इस कार्य से मिली पहचान
लाल किले पर ध्वजारोहण में शामिल होंगी लखपति दीदी इस कार्य से मिली पहचान
विद्वुत सखी के तौर पर काम करने वाली राजश्री ने तीन साल में 42,593 उपभोक्ताओं से राशि जमा करवाया. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को 8.86 करोड़ का राजस्व मिला. इससे राजश्री को भी कमीशन के तौर पर करीब 11.48 लाख रुपये मिले. इसी से इनका नाम लखपति दीदी पड़ गया. इस कार्य को लेकर 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री ने दिल्ली आमंत्रित किया है.
बाराबंकी. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिल्ली स्थित लाल किले के प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे. इस ऐतिहासिक पल का साक्षी देश-विदेश से हजारों लोग बनेंगे. इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बाराबंकी जिले की लखपति दीदी भी बनेगी. उन्हें 15 अगस्त के मौके पर आमंत्रित किया गया है. बाराबंकी की विद्युत सखी राजश्री शुक्ला अपने पति हिमांशु त्रिवेदी के साथ 13 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
लखपति दीदी ने विद्युत सखी बन कर करोड़ों का राजस्व विद्युत विभाग को जमा करवाया और लाखों का कमीशन प्राप्त किया था. इसलिए, इनका नाम लखपति दीदी पड़ा है और इन्हें प्रधानमंत्री ने दिल्ली में आमंत्रित किया है.
तीन साल में 8.86 करोड़ राजस्व करवाया जमा
बाराबंकी जनपद रामनगर तहसील स्थित सिलौटा गांव की रहने वाली राजश्री शुक्ला का पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही 2018 में हिमांशु त्रिवेदी से शादी हो गई थी. शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखते हुए राजश्री ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया. उसके बाद साल 2019 में राधा स्वयं सहायता समूह से जुड़कर काम करने लगी. वहीं 2021 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में विद्युत सखी बन गई. विद्युत सखी के तौर पर राजश्री ने अपनी मेहनत और लगन के साथ तीन साल के कार्यकाल में ही 42,593 उपभोक्ताओं के बिजली के बिल जमा करवाया. जिससे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को 8.86 करोड़ का राजस्व मिला. इससे राजश्री को भी कमीशन के तौर पर करीब 11.48 लाख रुपये मिले.
आमंत्रण पाकर बेहद खुश है राजश्री का परिवार
राजश्री के इस उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें सम्मानित भी किया था. 15 अगस्त के मौके पर आमंत्रण मिलने पर राजश्री काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री को टीवी पर ही देखते थे, लेकिन अब उन्हें सामने से देखने का मौका मिल रहा है. यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है. राजश्री ने बताया कि किस्मत वाले हैं कि 15 अगस्त पर दिल्ली के लाल किला जाने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मेहनत से किए गए काम के चलते करोड़ों रुपए का बिल जमा करवाया था. जिसके चलते बिजली विभाग को फायदा हुआ और लाखों रुपए कमीशन का मिला. आगे भी पूरी मेहनत के साथ काम करते रहेंगे.
Tags: Barabanki News, Independence day, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 18:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed